आखिर हुआ क्या है रमीज राजा को? अब बाबर आजम से करना चाहते है शादी? - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर हुआ क्या है रमीज राजा को? अब बाबर आजम से करना चाहते है शादी?

बाबर आजम के शतक की बदौलत कोलंबो स्ट्राइकर्स ने इस मैच को 7 विकेट रहते हासिल कर लिया।

Ramiz Raja And Babar Azam (Pic Source-Twitter)
Ramiz Raja And Babar Azam (Pic Source-Twitter)

7 अगस्त को खेले गए लंका प्रीमियर लीग 2023 के जबरदस्त मुकाबले में कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने गाले टाइटंस के खिलाफ शानदार मैच जिताऊ शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस मुकाबले में 59 गेंद में 8 चौके और पांच चाको की मदद से 104 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

उनके इस शतक की बदौलत कोलंबो स्ट्राइकर्स ने इस मैच को 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। हालांकि इस मुकाबले की दूसरी पारी के शुरू होने से पहले पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने कमेंट्री के दौरान एक बहुत ही हैरान कर देने वाला बयान दिया जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

रमीज राजा ने कमेंट्री के दौरान कहा कि, ‘अर्धशतक में क्लास, क्वालिटी और धैर्य है। ऐसी स्थिति में आप बाबर आजम को अपनी टीम में जरूर देखना चाहेंगे जो पारी के अंत तक खेलता रहे और अपनी टीम को जिता दें। मैं उनसे और उनकी बल्लेबाजी से काफी प्यार करता हूं और उनसे शादी करना चाहता हूं।’

कोलंबो स्ट्राइकर्स ने गाले को दी 7 विकेट से मात

मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम की ओर से टिम सीफर्ट ने 35 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा शेवोन डेनियल ने 31 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 49 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो टीम की ओर से बाबर आजम के अलावा पाथुम निस्संका ने 40 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि मोहम्मद नवाज ने 4 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 14* रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। कोलंबो इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और आगे भी वो अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।

close whatsapp