गुमशुदा की तलाश! पाकिस्तान की हार के बाद रमीज राजा को किसी ने देखा क्या? - क्रिकट्रैकर हिंदी

गुमशुदा की तलाश! पाकिस्तान की हार के बाद रमीज राजा को किसी ने देखा क्या?

जिम्बाब्वे से हारी थी पाकिस्तान, 1 रन से हुई थी इस टीम की करारी हार।

Ramiz Raja (Image Credit- Twitter)
Ramiz Raja (Image Credit- Twitter)

जिम्बाब्वे से मिली हार को पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है, दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन यानी की रमीज राजा का अभी कोई अता-पता नहीं है। पाकिस्तान टीम का हर पूर्व खिलाड़ी PCB चेयरमैन पर निशाना साध रहा है, साथ ही रमीज पर जमकर आरोप भी लगाए जा रहे हैं। लेकिन उनकी अभी कोई भी खबर नहीं मिल पाई है और ना कोई बयान आया है।

पाकिस्तान क्रिकेट को बदलने के बडे़े-बड़े दावे करते रहे रमीज राजा

जी हां, रमीज राजा जब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन बने हैं, तब से वो बड़े-बड़े दावे करने में लगे हुए हैं और बार-बार ये बोलते हुए नजर आते हैं कि हम पाकिस्तान क्रिकेट को पूरा बदल देंगे। लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद से उनकी सारी पोल खुलती हुई नजर आ रही है।

रमीज राजा तो मिस्टर इंडिया की तरह गायब हो गए भाई!

*जिम्बाब्वे से हारी थी पाकिस्तान, 1 रन से हुई थी इस टीम की करारी हार।
*पाक टीम की हार के बाद से गायब हैं PCB चेयरमैन रमीज राजा।
* PCB चेयरमैन ने हार को लेकर ना कोई ट्वीट किया, ना कोई वीडियो शेयर किया।
*पाकिस्तान के सभी पूर्व क्रिकेटर चेयरमैन पर लगातार निशाना साध रहे हैं।

अपने तीसरे मैच की तैयारियों में जुटी गई है पाकिस्तान टीम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)

जिम्बाब्वे टीम ने पाकिस्तान को हराकर खूब जश्न मनाया इस बार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ryan Burl (@ryanburl3)

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने रमीज राजा के खिलाफ फिर दिया बयान

वहीं पाकिस्तान की हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने रमीज राजा के खिलाफ ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने टीम चयन के साथ-साथ रमीज के खिलाफ भी काफी कुछ लिखा।

close whatsapp