जाने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में कौन बना टीम इंडिया की ओर से Fielder of the Match?  - क्रिकट्रैकर हिंदी

जाने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में कौन बना टीम इंडिया की ओर से Fielder of the Match? 

न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना चुकी है टीम इंडिया

Team India (Image Credit- Twitter X)
Team India (Image Credit- Twitter X)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल 15 नवंबर, बुधवार को जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर कुल चौथी बार फाइनल में जगह बना ली।

हालांकि, न्यूजीलैंड को 398 रनों का मजबूत लक्ष्य देने के बावजूद भी टीम इंडिया के लिए यह जीत इतनी आसान नहीं थी। लेकिन मोहम्मद शमी की कमाल की गेंदबाजी और कीवी पारी के दूसरे हाफ में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा की गई कमाल की फील्डिंग की वजह से यह मैच टीम इंडिया के लिए जीतना और ज्यादा आसान हो गया।

तो वहीं जैसा कि आपको पता है कि वर्ल्ड कप में हर एक मैच को जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप, मैच में शानदार फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर का मेडल देते हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार फील्डिंग के लिए यह मेडल इस बार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मिला है।

गौरतलब है कि मुकाबले में जडेजा ने मोहम्मद शमी द्वारा 32वें ओवर में फेंकी गई दूसरी गेंद पर केन विलियमसन का एक शानदार कैच पकड़ा था, जिससे मुकाबले की दिशा काफी हद तक तय हुई। तो वहीं जडेजा को यह मेडल पहनाते हुए पिछले मैच में बेस्ट फील्डर का मेडल हासिल करने वाले सूर्यकुमार यादव ने कहा- चीते की चाल, बाज की नजर और राॅयल नवगन की फील्डिंग से कोई नहीं बच सकता है। यह कभी भी मेडल ले सकती है।

देखें ड्रेसिंग रूप में किस तरह जडेजा को मिला मेडल

ये भी पढ़ें- बेशुमार शौहरत हासिल करने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं MS Dhoni, उत्तराखंड के Lwali गांव से सामने आया वायरल वीडियो

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- WTC में सबसे लोएस्ट टोटल बनाने वाली टीमों के नाम देखें- डे-नाइट टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- IPL 2025 में भाग लेने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट- विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार? IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें- पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी अंडर-19 में वनडे फॉर्मेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी-