लोकेश राहुल की बल्लेबाजी से विराट कोहली को सीखना चाहिए, पाकिस्तानी दिग्गज ने दी सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

लोकेश राहुल की बल्लेबाजी से विराट कोहली को सीखना चाहिए, पाकिस्तानी दिग्गज ने दी सलाह

रमीज राजा के अनुसार भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पिच पर खुद को थोड़ा समय देना चाहिए।

Lokesh Rahul And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत काफी निराशाजनक रही है, जिसमें वह पहली ही गेंद पर जेम्स एंडरसन का शिकार बनकर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। एंडरसन ने कोहली को गुड लेंथ पर गेंद फेंकी और वह खेलने के प्रयास में अपने बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठे जिसे विकेटकीपर जॉस बटलर ने आसानी से लपक लिया।

कोहली के इस तरह से आउट होने के बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और अब विशेषज्ञ की भूमिका निभाने वाले रमीज राजा ने कोहली को लोकेश राहुल से सीखने की सलाह दी है। रमीज राजा ने कहा कि लोकेश राहुल ने बिल्कुल सही तरीके से बल्लेबाजी करते हुए अपने ऑफ स्टंप को पूरी तरह से सुरक्षित रखा है और उनके अनुसार कभी-कभी कोहली जैसे महान खिलाड़ियों को भी इस तरीके से सीखने की जरूरत है।

रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, महान खिलाड़ी भी अपने गेम में सुधार के लिए युवा खिलाड़ियों से सीख सकते हैं। जब राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे तो सबकुछ अच्छा चल रहा था। वो गेंद के काफी करीब जाकर खेल रहे थे और उन्हें पता था कि उनका ऑफ स्टंप कहां पर है। इस तरह के हालात में इसी तरह से बल्लेबाजी की जाती है। कभी-कभी महान खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों से भी सीख सकते हैं। राहुल ने जिस तरह से सॉफ्ट हैंड से बैटिंग की विराट कोहली उससे काफी कुछ सीख सकते हैं। सीरीज में आगे विराट कोहली को हार्ड हैंड से नहीं खेलना चाहिए। उन्हें अपने आपको पिच पर थोड़ा टाइम देना होगा।

चेतेश्वर पुजारा काफी दुविधा में दिखे

इस सीरीज में भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा प्रदर्शन का दबाव है तो वह चेतेश्वर पुजारा पर जो पहली पारी में सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रमीज राजा ने उनकी बल्लेबाजी पर भी बात करते हुए कहा कि, वह जितनी देर मैदान में दिखे काफी दुविधा में थे। इसी कारण गेंद उनके बल्ले से बाहरी किनारा ले गई। हालांकि गेंद काफी अच्छी थी, लेकिन पुजारा के फुटवर्क को देखा जाए तो वह भी काफी कमजोर था। पुजारा इससे पहले भी जब भी क्रीज से बाहर खड़े हुए हैं, तो वह अधिकतर समय आउट हुए हैं।

close whatsapp