रणजी ट्रॉफी 2022-23: आदित्य सरवटे के तूफान के आगे ढही गुजरात टीम; विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास
विदर्भ का ग्रुप राउंड में अंतिम मैच पंजाब के खिलाफ 24 जनवरी को है, जिसका परिणाम रणजी ट्रॉफी 2022-23 के नॉकआउट में उनकी जगह तय करेगा।
अद्यतन - जनवरी 19, 2023 4:00 अपराह्न

विदर्भ और गुजरात के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए जारी रणजी ट्रॉफी 2022-23 के एक ग्रुप मैच में मेजबान टीम ने रिकॉर्ड-तोड़ 18 रनों की जीत दर्ज की। विदर्भ ने 19 जनवरी को गुजरात को महज 54 रनों पर ऑल-आउट कर 73 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव कर रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचा, जिसमें बाएं-हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे (11 विकेट) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भारत में प्रथम-श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सफलतापूर्वक बचाव किया गया सबसे छोटा लक्ष्य था। इससे पहले रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे कम टोटल का सफलतापूर्वक बचाव करने का रिकॉर्ड बिहार के नाम था बनाया, जिन्होंने 1948-49 में जमशेदपुर में दिल्ली के खिलाफ 78 रनों का लक्ष्य डिफेंड किया था। हालांकि, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया न्यूनतम स्कोर अभी भी 41 है।
विदर्भ अब ग्रुप डी में पंजाब के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है
आपको बता दें, ओल्डफील्ड ने साल 1794 में लॉर्ड्स ओल्ड ग्राउंड पर 41 रनों का लक्ष्य डिफेंड करते हुए एमसीसी को 34 रनों पर ऑल-आउट किया था। अगर मैच की बात करे, तो विदर्भ पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में केवल 74 रन बना पाई, वहीं गुजरात के लिए चिंतन गाजा और तेजस पटेल दोनों ने पांच-पांच विकेट लिए। जिसके जवाब में गुजरात ने पहली पारी में आर्य देसाई के 88 रनों की पारी के बदौलत 256 रन बनाए।
वहीं आदित्य सरवटे ने पांच विकेट झटके, जबकि हर्ष दुबे के खाते में दो विकेट आए। हालांकि, विदर्भ ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और जितेश शर्मा (69), नचिकेत भूते (42) और अथर्व तायड़े (44) के अहम योगदान के बदौलत 254 रन बनाए, वहीं सिद्धार्थ देसाई ने गुजरात के लिए छह विकेट चटकाएं।
जीत के लिए 73 रनों का बचाव करते हुए आदित्य सरवटे ने विदर्भ को जबरदस्त शुरुआत दिलाई और 15.3 ओवरों में मात्र 17 रन देकर 6 विकेट झटके, वहीं हर्ष दुबे ने तीन विकेट चटकाएं, और इस तरह विदर्भ ने 18 रनों की जीत दर्ज कर रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचा। इस मैच में आदित्य सरवटे ने कुल 11 विकेट लिए।