रणजी ट्रॉफी 2022-23: फॉर्म में लौटे अजिंक्य रहाणे, हैदराबाद के खिलाफ जड़ा शानदार शतक
अजिंक्य रहाणे ने 261 गेंदों में 26 चौके और 3 छक्कों की मदद से 204 रन की शानदार पारी खेली।
अद्यतन - Dec 21, 2022 12:58 pm

बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स, मुंबई में इस समय मुंबई और हैदराबाद के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है। हैदराबाद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो फिलहाल अभी तक सही साबित होता हुआ नहीं दिखा है।
बता दें, इस मुकाबले के दूसरे दिन अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने दोहरा शतक जड़ मुंबई को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने 261 गेंदों में 26 चौके और 3 छक्कों की मदद से 204 रन की शानदार पारी खेली। तमाम लोग रहाणे की इस पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Ajinkya Rahane gets his Double Century #RanjiTrophy pic.twitter.com/tnP98uiPqd
— Jigar Mehta (@jigsactin) December 21, 2022
बता दें, मुंबई की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 21 गेंदों में चार चौकों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव ने 80 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 90 रन की पारी खेली वहीं दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल ने 195 गेंदों में 27 चौके और एक छक्के की मदद से 162 रन की बहुमूल्य पारी खेली।
हैदराबाद के खिलाफ मुंबई मजबूत स्थिति में
वहीं सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने मुंबई की पारी को अच्छी तरह से संभाला और यशस्वी जयसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी की। जयसवाल का विकेट गिरने के बाद कप्तान रहाणे और सरफराज खान ने चौथे विकेट के लिए 196 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की। रहाणे ने इस मुकाबले में हैदराबाद के सभी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी की।
खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 124 ओवर में 5 विकेट खोकर 636 रन बना लिए हैं। सरफराज खान 152 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 123* रन पर खेल रहे हैं जबकि शम्स मुलानी 8 गेंदों में दो चौकों की मदद से 11* रन बना चुके हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोरे 28 गेंदों में मात्र 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।