Ranji Trophy 2022-23 Final: मैच के दूसरे दिन सौराष्ट्र ने चार अर्धशतक जड़ बंगाल पर बनाई 143 रन की बढ़त  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2022-23 Final: मैच के दूसरे दिन सौराष्ट्र ने चार अर्धशतक जड़ बंगाल पर बनाई 143 रन की बढ़त 

मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली

Bengal vs Saurashtra (Image

Ranji Trophy Final 2022-23: रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन का फाइनल मैच वीरवार, 16 फरवरी से कोलकाता के ईडेन गार्डन में सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन के खत्म होने के बाद सौराष्ट्र ने बंगाल पर मजबूत बढ़त बना ली है। बता दें कि फाइनल के दूसरे दिन सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने चार अर्धशतक जड़ मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है।

सौराष्ट्र ने बंगाल पर बनाई मजबूत बढ़त

बता दें कि मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर 81 रन पर दो विकेट गंवाने वाली सौराष्ट्र टीम ने दूसरे दिन रन बनाना शुरू ही किया था कि हार्विक देसाई 50 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।

इसके बाद नाइटवाॅच मैन चेतन साकरिया भी 8 रन बनाकर इशान पोरेल की गेंद पर बोल्ड आउट होकर जल्दी पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद शेल्डन जैक्शन और अर्पित वसावड़ा ने पांचवे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

इसके बाद अच्छे दिख रहे जैक्शन 59 रन बनाकर इशान पोरेल की गेंद पर कैच आउट हुए। तो वहीं दिन की समाप्ति तक सौराष्ट्र ने पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं और फाइनल मैच में बंगाल पर 143 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है।

सौराष्ट की ओर से मैच में चार अर्धशतक (हार्विक देसाई, शेल्डन जैक्शन, अर्पित वसावड़ा और चिराग जानी) लगाए गए। तो वहीं दिन का खेल खत्म होने तक अर्पित वसावड़ा 81 और चिराग जानी 57 रन बनाकर रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

तो वहीं मैच के दूसरे दिन आज बंगाल की ओर से बड़े ही औसत दर्जे की गेंदबाजी की गई। इशान पोरेल और मुकेश कुमार के अलावा और कोई गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करने में असफल रहा। बता दें कि मुकेश और पोरेल के 2-2 विकेट लेने के अलावा 1 विकेट आकाशदीप ने भी लिया। बाकी गेंदबाजों के हाथ आज असफलता ही लगी।

close whatsapp