रणजी के रण में 'सूर्य' की चमक के आगे फीके पड़े हैदराबाद के गेंदबाजों के तेवर - क्रिकट्रैकर हिंदी

रणजी के रण में ‘सूर्य’ की चमक के आगे फीके पड़े हैदराबाद के गेंदबाजों के तेवर

सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 90 रन बनाए।

Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)
Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)

बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स, मुंबई में इस समय रणजी ट्रॉफी 2022-23 का मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई और हैदराबाद के बीच में हो रहा है। बता दें, हैदराबाद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

अभी पहले दिन का खेल खेला जा रहा है और मुंबई ने काफी बेहतरीन शुरुआत की है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे और मात्र 21 गेंदों में चार चौके जड़ 19 रन पर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद यशस्वी जयसवाल और सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन साझेदारी की।

23 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 153 रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 90 रन बनाए। उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

सूर्यकुमार यादव की इस बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हो रही है। बता दें, यादव भारतीय टीम के महत्वपूर्ण मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। वो अपनी शानदार बल्लेबाजी से तमाम लोगों को अपना फैन बना चुके हैं। यादव ने हैदराबाद के खिलाफ भी गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। भले ही पृथ्वी शॉ इस मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हो लेकिन यशस्वी जयसवाल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार साझेदारी की।

सूर्यकुमार यादव की इस पारी को लेकर ट्विटर में तमाम लोगों ने की अपनी प्रतिक्रिया:

सूर्यकुमार यादव को इस मैच में यह अफसोस जरूर रहेगा कि वो शतक नहीं जड़ पाए। यादव अपने शतक से मात्र 10 रन से चूक गए। खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 45 ओवर में दो विकेट खोकर 234 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 37* गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन पर खेल रहे हैं जबकि यशस्वी जयसवाल 132 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से 98* रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

अभी तक रणजी ट्रॉफी 2022-23 में मुंबई में एक मैच खेला है जिसमें उन्होंने अरुणाचल प्रदेश को 9 विकेट से मात दी थी। वहीं हैदराबाद का तमिलनाडु के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ रहा था। मुंबई हैदराबाद के खिलाफ फिर से आक्रामक बल्लेबाजी कर रही है और वो इसी खेल को आगे भी जारी रखना चाहेगी।

close whatsapp