Ranji Trophy 2023-24 Semi-finals: कब-कहां होंगे मैच, सारी जानकारी जानें यहां

Ranji Trophy 2023-24 Semi-finals: कब-कहां होंगे मैच, फुल स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सारी जानकारी जानें यहां

रणजी ट्रॉफी 2024 सेमीफाइनल मुकाबला 2 मार्च से खेला जाएगा।

Ranji Trophy (Photo Source: X/Twitter)
Ranji Trophy (Photo Source: X/Twitter)

Ranji Trophy 2023-24: रणजी ट्रॉफी 5 जनवरी से भारत के अलग-अलग कोनों में शुरू हुआ था। पांच ग्रुपों के बीच में खेला गया यह सीजन अपने अंतिम चरण पर आ चुका है। रणजी ट्रॉफी 2024 सेमीफाइनल मुकाबला 2 मार्च से खेला जाएगा। पहाल सेमीफाइनल विद्रभ और मध्य प्रदेश और दूसरा सेमीफाइनल मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जाएगा। जो दो टीमें सेमीफाइनल जीतेगी उनके बीच फाइनल मुकाबला 10 मार्च से खेला जाएगा।

मुबंई रणजी ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीम है, टीम ने अब तक 41 खिताब अपने नाम किया है। मुंबई और बरोदा के बीच खेला गया क्वार्टर फाइनल मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था, लेकिन पहली पारी में लीड के चलते मुंबई ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

तमिलनाडु ने सौराष्ट्र के खिलाफ एक इनिंग और 33 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। विद्रभ ने कर्नाटक को 127 रन और मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 4 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। रणजी ट्रॉफी 2024 सेमीफाइनल मुकाबले से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस ऑर्टिकल के जरिए देते हैं।

Ranji Trophy 2023-24: रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच से जुड़ी सारी जानकारी

कब से खेला जाएगा– 2 मार्च से 6 मार्च, 2024

सेमीफाइनल-1ः विद्रभ बनाम मध्य प्रदेश

कहां खेला जाएगा- VCA स्टेडियम, नागपुर

सेमीफाइनल-2ः मुंबई बनाम तमिलनाडु

कहां खेला जाएगा– शरद पवार क्रिकेट स्टेडियम अकादमी, मुंबई

मैच शुरू होने का समय- सुबह 9ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)

भारत में मैच टेलिविजन में कहां देखें- स्पोर्ट्स18 खेल

भारत में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें- जियोसिनेमा

Ranji Trophy 2023-24: रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल खेलने वाली सभी 4 टीमों का फुल स्क्वॉड

मुंबई स्क्वॉड-

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, भूपेन लालवानी, मुशीर खान, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, अमोघ भटकर, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), आदित्य धूमल, रॉयस्टन डायस , धवल कुलकर्णी

तमिलनाडु स्क्वॉड –

साई किशोर आर (कप्तान), प्रदोष रंजन पॉल, बाबा इंद्रजीत, नारायण जगदीसन, सुरेश लोकेश्वर, बालासुब्रमण्यम सचिन, साई सुदर्शन, विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, अजित राम, मोहम्मद एम, टी नटराजन, संदीप वारियर, त्रिलोक नाग और विमल खुमार

मध्य प्रदेश स्क्वॉड-

आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), हिमांशु मंत्री, हर्ष गवली, रजत पाटीदार, ऋषभ चौहान, यश दुबे, अमरजीत सिंह, आवेश खान, कुलवंत खेजरोलिया, कुमार कार्तिकेय, मिहिर हिरवानी, सारांश जैन, अनुभव अग्रवाल, शुभम शर्मा और वेंकटेश अय्यर

विद्रभ स्क्वॉड-

अक्षय वाडकर (कप्तान), आदित्य ठाकरे, दर्शन नालकांडे, अक्षय वाखरे, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, यश राठौड़, सिद्धेश वाथ, आदित्य सरवटे (उपकप्तान), फैज़ फज़ल, ध्रुव शौरी, करुण नायर, आर संजय, शुभम दुबे, ललित यादव , उमेश यादव, और मोहित काले।

 

close whatsapp