Ranji Trophy: फाइनल में केरल ने आदित्य सरवटे के अर्धशतक के दम पर वापसी की, पढ़ें दूसरे दिन के खेल का हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy: फाइनल में केरल ने आदित्य सरवटे के अर्धशतक के दम पर वापसी की, पढ़ें दूसरे दिन के खेल का हाल

जारी रणजी ट्राॅफी सीजन का फाइनल मैच विदर्भ और केरल के बीच खेला जा रहा है। 

Vidarbha vs Kerala, Final (Image Credit- Twitter X)
Vidarbha vs Kerala, Final (Image Credit- Twitter X)

Ranji Trophy 2024-25 Final: रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन का फाइनल मैच 26 फरवरी से नागपुर के वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज 27 फरवरी को फाइनल मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ।

केरल ने खेल के दूसरे दिन ऑलराउंडर आदित्य सरवटे के (66*) रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर वापसी की है। दिन की समाप्ति पर केरल ने पहली पारी में 39 ओवर बाद तीन विकेट के नुकसान पर कुल 131 रन बना लिए हैं। वह अभी भी पहली पारी के आधार पर विदर्भ से 248 रनों से पीछे है।

रणजी ट्राॅफी फाइनल विदर्भ बनाम केरल, दूसरे दिन के खेल का हाल

मैच के दूसरे दिन के खेल के बारे में आपको जानकारी दें, तो आज विदर्भ ने 254/4 से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन नाबाद रहने वाले दानिश मलेवर तेजी से रन बनाने के चक्कर में 153 रन बनाकर एन बासित के खिलाफ बोल्ड आउट हो गए।

हालांकि, मलेवर के आउट होने के बाद विदर्भ टीम के पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए और पूरी टीम 121.1 ओवरों में 279 रनों पर सिमट गई। मलेवर की शानदार पारी के अलावा इनफाॅर्म करुण नायर ने 86 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा यश ठाकुर ने 25, कप्तान अक्षय वाडकर ने 23 और निचकेट भूटे ने 32 रनों का योगदान दिया।

इसके बाद केरल ने बल्लेबाजी करना शुरू किया ही था कि पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर दर्शन नालकंडे ने रोहम कन्नूमल को शून्य पर बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद नालकंडे ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज अक्षय चंद्रन को 14 रनों पर बोल्ड आउट कर केरल टीम को दूसरा झटका दिया। इसके अलावा अहमद इमरान 37 रन बनाकर यश ठाकुर के खिलाफ कैच आउट हो गए।

दूसरे दिन स्टंप के समय आदित्य सरवटे 66* और कप्तान सचिन बेबी 7* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। विदर्भ की ओर से अभी तक दर्शन नालकंडे को 2 और यश ठाकुर को 1 सफलता मिली है।

close whatsapp