Ranji Trophy 2024-25: Vidarbha vs Kerala Final: प्लेइंग XI, वेन्यू, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल विदर्भ और केरल के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 26 फरवरी से 2 मार्च तक खेला जाना है।
अद्यतन - Feb 25, 2025 7:56 pm

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल विदर्भ और केरल के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 26 फरवरी से 2 मार्च तक खेला जाना है। इस महत्वपूर्ण फाइनल को दोनों ही टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
विदर्भ का अभियान इस टूर्नामेंट में बेहतरीन रहा है। उन्होंने अपने ग्रुप में टॉप किया था। टीम ने 6 मैच जीते थे जबकि एक ड्रॉ रहा था और एक मैच में भी उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा था। विदर्भ ने क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को 198 रन से मात दी थी। यही नहीं मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी विदर्भ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। विदर्भ ने सेमीफाइनल में मुंबई को 80 रन से हराया।
केरल की बात की जाए तो उन्होंने अपने ग्रुप में दूसरा पायदान हासिल किया था। केरल ने चार मैच जीते थे जबकि एक में भी उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा था। केरल के चार मैच ड्रॉ में समाप्त हुए थे। टीम के दोनों ही नॉकआउट मैच बेहतरीन रहे थे। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ एक पारी से जीत दर्ज की थी। सेमीफाइनल में भी गुजरात के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए केरल ने मैच अपने नाम किया था। इन दोनों टीमों के बीच इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि स्ट्रीमिंग डिटेल मैच की जिओ हॉटस्टार पर होगी।
पिच रिपोर्ट:
विदर्भ की पिच में उछाल और स्पिन दोनों देखने को मिल सकती है। स्पिनर्स को यहां काफी मदद मिलेगी। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला करना ज्यादा बेहतर विकल्प है।
संभावित प्लेइंग XI:
विदर्भ की संभावित प्लेइंग XI:
अथर्व तायडे, ध्रुव शोरी, दानिश मलेवार, करुण नायर, यश राठोड़, अक्षय वाडकर (कप्तान और विकेटकीपर), हर्ष दुबे, दर्शन नालकंदे, पार्थ रेखड़े, नचिकेत भूटे, यश ठाकुर
केरल की संभावित प्लेइंग XI:
अक्षय चंद्रन, रोहन कन्नुम्मल, वरुण नयनार, सचिन बेबी (कप्तान), जलज सक्सेना, सलमान निज़ार, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), अहमद इमरान, आदित्य सरवटे, एमडी निधीश, नेदुमंकुज़ी बासिल