Ranji Trophy 2024: मुंबई ने तमिलनाडु को दूसरे सेमीफाइनल में पारी और 70 रनों से हराकर बनाई फाइनल में जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024: मुंबई ने तमिलनाडु को दूसरे सेमीफाइनल में पारी और 70 रनों से हराकर बनाई फाइनल में जगह

कुल 48वीं बार रणजी ट्राॅफी के फाइनल में पहुंची मुंबई

Mumbai vs Tamil Nadu, 2nd Semi Final (Image Credit- Twitter X)
Mumbai vs Tamil Nadu, 2nd Semi Final (Image Credit- Twitter X)

रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन का दूसरा सेमीफाइनल मैच मुंबई और तमिलनाडु के बीच बीकेसी स्थित शरद पवार क्रिकेट एकेडमी में खेला गया। बता दें कि इस मैच में मुंबई ने तमिलनाडु को एकतरफा अंदाज में पारी और 70 रनों से हराकर, 48वीं बार रणजी ट्राॅफी के फाइनल में जगह बना ली है।

मैच में हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया। शार्दुल ने मुंबई की ओर से पहली पारी में 109 रनों की शानदार पारी खेली, तो उसके बाद गेंदबाजी में तमिलनाडु को दूसरी पारी में दो शुरूआती झटके देकर, टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

मुंबई बनाम तमिलनाडु, दूसरे सेमीफाइनल मैच का हाल

तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो तमिलनाडु ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। तमिलनाडु की पहली पारी मुंबई की शानदार गेंदबाजी के आगे 64.1 ओवर में मात्र 146 रनों पर ही सिमट गई।

पहली पारी में टीम के लिए विजय शंकर 44 और वाॅशिंगटन सुंदर 43 रन बनाकर टाॅप स्कोर रहे। तो वहीं मुंबई की ओर से तुषार देशपांडे ने 3, मुशीर खान, तनुश कोटियान व शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा मोहित अवस्थी को भी 1 विकेट मिला।

इसके बाद मुंबई पहले पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी एक समय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी, लेकिन अंत में शार्दुल ठाकुर के 109 और तनुश कोटियान के 89* रनों की शानदार पारी की बदौलत, टीम ने 378 रन बनाकर तमिलनाडु पर पहली पारी के आधार पर 232 रनों की मजबूत बढ़त बना ली।

इसके बाद तमिलनाडु दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो बाबा इंद्रजीत के 70 रनों के अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका। और पूरी टीम 162 रनों पर सिमट गई व मैच को पारी और 70 रनों से गंवा दिया। तमिलनाडु की दूसरी पारी में साई सुदर्शन (5), एन जगदीस (0) और वाॅशिंगटन सुंदर (4) जैसे खिलाड़ी फेल साबित हुए।

close whatsapp