Ranji Trophy 2024: Day 3 Highlights: पॉइंट्स टेबल, स्कोरकार्ड और किसने बनाया क्या रिकॉर्ड, जानें सब कुछ यहां- क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024: Day 3 Highlights: पॉइंट्स टेबल, स्कोरकार्ड और किसने बनाया क्या रिकॉर्ड, जानें सब कुछ यहां-

7 जनवरी को रणजी ट्रॉफी का तीसरा दिन था, आइए आपको बताते हैं कि आज सारे ग्रुपों के मैचों का हाल कैसा रहा है- 

Ranji Trophy 2024 (Photo Source: X/Twitter)
Ranji Trophy 2024 (Photo Source: X/Twitter)

Ranji Trophy 2024 5 जनवरी 2024 से भारत के अलग-अलग कोनों में शुरू हो चुका है। घरेलू क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट में अपना शानदार खेल दिखाकर टीमें  परचम लहराना चाहेगी। रणजी ट्रॉफी में 32 टीमें को 8-8 टीमों की चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। 7 जनवरी को रणजी ट्रॉफी का तीसरा दिन था, आइए आपको बताते हैं कि आज सारे ग्रुपों के मैचों का हाल कैसा रहा है-

Ranji Trophy 2024: तीसरे दिन के खेल का सारा अपडेट देखें

एलिट ग्रुप-ए

महाराष्ट्र बनाम मणिपुरः महाराष्ट्र ने मणिपुर को एक पारी और 69 रन से हराकर जीत हासिल की।

महाराष्ट्र- 320/10 मणिपुर- 137/10 & 114/10 (फुल स्कोरकार्ड देखने के यहां क्लिक करें)

सौराष्ट्र बनाम झारखंडः झारखंड 296 रनों से हैं पीछे

झारखंड- 142/10 & *81/1 सौराष्ट्र- 578/4d (फुल स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें)

हरियाणा बनाम राजस्थानः टॉस जीतकर राजस्थान ने चुनी है गेंदबाजी, इस वक्त मुसीबत में हैं हरियाणा की टीम

हरियाणा- *100/6 (फुलस्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें)

विदर्भ बनाम सर्विसेजः विदर्भ को जीत के लिए 133 रनों की जरूरत है।

सर्विसेज- 241/10 & 155/10 विदर्भ- 219/10 & *45/0 (फुल स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें)

एलिट ग्रुप-बी

आंध्र प्रदेश बनाम बंगाल– रिकी भुई कर रहे हैं शानदार बल्लेबाजी, आंध्र प्रदेश 70 रनों से हैं पीछे

बंगाल- 409/10 आंध्र प्रदेश- *339/6 (फुल स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें) 

बिहार बनाम मुंबईः बिहार 60 रनों से हैं पीछे

मुंबई-  251/10; बिहार-  100/10 & *91/6 (फुल स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें) 

असम बनाम छत्तीसगढ़ः असम ने बनाई 3 रनों की बढ़त

छत्तीसगढ़- 302/10 & *219/1 केरल- 243/10 (फुल स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें) 

केरल बनाम उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश ने बनाई 278 रनों की बढ़त

उत्तर प्रदेश- 302/10 & *219/1; केरल- 243/10 (फुल स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें) 

एलिट ग्रुप-सी

गोवा बनाम त्रिपुराः गोवा को जीत के लिए 453 रनों की जरूरत

त्रिपुरा- 484 & 151/5d गोवा- 135/10 & *48/3 (फुल स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें) 

पंजाब बनाम कर्नाटकः पंजाब 124 रनों से पीछे

पंजाब- 152 & *238/3 कर्नाटक- 514/8d  (फुल स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें) 

रेलवेज बनाम चंडीगढ़– रेलवेज 217 रनों से हैं आगे

चंडीगढ़- 96/10 रेलवेज- 313/4 (फुल स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें) 

गुजरात बनाम तमिलनाडुः तमिलनाडु को जीत के लिए 267 रनों की जरूरत

गुजरात- 236/10 & 312/10; तमिलनाडु- 250 & *32/2 (फुल स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें) 

एलिट ग्रुप- डी

उत्तराखंड बनाम मध्य प्रदेश- उत्तराखंड को जीत के लिए 368 रनों की जरूरत

मध्य प्रदेश- 323 & 243/3d; उत्तराखंड- 192 & *7/1  (फुल स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें) 

हिमाचल प्रदेश बनाम जम्मू-कश्मीर– हिमाचल प्रदेश 20 रनों से हैं आगे

हिमाचल प्रदेश- *120/1 जम्मू-कश्मीर- 100/10 (फुल स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें) 

बरोदा बनाम ओडिशाः ओडिशा को जीत के लिए 329 रनों की जरूरत

बरोदा- 351 & 258/4d ओडिशा- 178 & *103/1 (फुल स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें) 

दिल्ली बनाम पुदुचेरी- दिल्ली 30 रनों से हैं आगे

दिल्ली- 148 & *126/8 पुदुचेरी- 244/10 (फुल स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें) 

तीसरे दिन के खेल के बाद रणजी ट्रॉफी 2024 का अपडेटेड पॉइंट्स टेबल (Ranji Trophy 2024 Points Table) देखें यहां-

close whatsapp