Ranji Trophy 2024: इस खिलाड़ी को रिलीज कर बुरी फंसी CSK, दोहरा शतक जड़ मचाया कोहराम - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024: इस खिलाड़ी को रिलीज कर बुरी फंसी CSK, दोहरा शतक जड़ मचाया कोहराम

सुभ्रांशु सेनापति ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 487 गेंदों में 19 चौके और 11 छक्कों की मदद से 277 रनों की पारी खेली।

Subhranshu Senapati (Photo Source: X/Twitter)
Subhranshu Senapati (Photo Source: X/Twitter)

Subhranshu Senapati, Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी 2024 में ग्रुप-डी में ओडिशा और मध्य प्रदेश के बीच का मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पहली इनिंग में लीड लेने के चलते ओडिशा ने 3 पॉइंट्स अर्जित किए। मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। ओडिशा ने पहली पारी में 498 रन बनाए। मध्य प्रदेश पहली पारी में 318 रनों पर ऑलआउट हो गई।

मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में 291 रनों पर पारी घोषित की। ओडिशा ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए थे। इस मैच के बाद ओडिशा के कप्तान सुभ्रांशु सेनापति (Subhranshu Senapati) चर्चा का विषय बन गए हैं, जिन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।

Subhranshu Senapati ने खेली शानदार पारी

ओडिशा ने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 38 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर सुभ्रांशु सेनापति (Subhranshu Senapati) और राजेश धूपर के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई। राजेश धूपर ने 51 रनों की पारी खेली। जिसके बाद प्रयांश सिंह और सूर्यकांत प्रधान के साथ हुई सुभ्रांशु सेनापति की साझेदारी के चलते ओडिशा 253-7 पर आई। जिसके बाद 10वें नंबर के बल्लेबाज हर्षित राठौड़ और सुभ्रांशु सेनापति के बीच 238 रनों की मजबूत साझेदारी हुई।

सुभ्रांशु सेनापति (Subhranshu Senapati) ने 487 गेंदों में 19 चौके और 11 छक्कों की मदद से 277 रनों की पारी खेली। वहीं हर्षित राठौड़ ने 60 रन की नाबाद पारी खेली।  जिसके चलते ओडिशा ने पहली पारी 498 रन बनाए। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि इतनी खराब शुरूआत के बाद ओडिशा वापसी कर सकती है। लेकिन सुभ्रांशु सेनापति ने यह काम करके दिखाया।

यह भी पढ़े- “वह अपनी निरंतरता खो देंगे…”- विराट कोहली को आकाश चोपड़ा ने दी कड़े शब्दों में चेतावनी

आईपीएल 2024 में अनसोल्ड रहे सुभ्रांशु सेनापति

सुभ्रांशु सेनापति आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। सेनापति को पिछले सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन वह सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान में दिखे थे। आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने सुभ्रांशु सेनापति को रिलीज कर दिया। आईपीएल 2024 ऑक्शन में सुभ्रांशु सेनापति 20 लाख के बेस प्राइस पर उतरे थे। लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई।

close whatsapp