Ranji Trophy 2024: करुण नायर को छोड़कर विदर्भ के सभी बल्लेबाजों ने आवेश-वेंकटेश के आगे टेके घुटने; जानें पहले सेमीफाइनल के पहले दिन का हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024: करुण नायर को छोड़कर विदर्भ के सभी बल्लेबाजों ने आवेश-वेंकटेश के आगे टेके घुटने; जानें पहले सेमीफाइनल के पहले दिन का हाल

मध्य प्रदेश ने पहले दिन के खेल के अंत तक 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं।

Karun Nair. (Image Source: X)
Karun Nair. (Image Source: X)

Ranji Trophy 2024, 1st Semi-Final, Vidarbha vs Madhya Pradesh: रणजी ट्रॉफी 2024 का पहला सेमीफाइनल विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में विदर्भ के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज अक्षय वाडकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ये उन पर भारी पड़ा।

दरअसल, करुण नायर और अथर्व तायड़े के अलावा कोई भी विदर्भ का बल्लेबाज मध्य प्रदेश के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया, और वे पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर केवल 170 रन पोस्ट कर पाए। विदर्भ के लिए अथर्व तायड़े ने 63 गेंद में 39 रनों की पारी खेली, वहीं ध्रुव शोरी और अमन मोखाड़े 13-13 रन बनाकर आउट हुए, जबकि करुण नायर ने 105 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 63 रनों की शानदार पारी खेली।

मध्य प्रदेश के आगे बुरी तरह फ्लॉप रहे विदर्भ के बल्लेबाज

वहीं दूसरी ओर, यश राठौर 17 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान अक्षय वाडकर मात्र एक रन बना पाए जबकि आदित्य सरवटे ने 22 गेंदों में 12 बनाए और विदर्भ टीम को बोर्ड पर 170 रन पोस्ट करने में मदद की, क्योंकि निचले क्रम के बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं, मध्य प्रदेश के लिए आवेश खान ने सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि कुलवंत खेजरोलिया और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट चटकाएं।

अनुभव अग्रवाल और कुमार कार्तिकेय के हाथ भी एक-एक सफलता लगी। खैर, बल्ले के साथ मध्य प्रदेश की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही, क्योंकि विदर्भ के सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने सलामी बल्लेबाज यश दुबे को 11 रनों पर चलता कर दिया। हालांकि, मध्य प्रदेश ने पहले दिन के खेल के अंत तक 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं।

तमिलनाडु का भी है बुरा हाल

आपको बता दें, मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु टिया, को एक कठिन चुनौती का सामना करना पड़ा, क्योंकि वे अपनी पहली पारी में केवल 146 रन बना पाए।

close whatsapp