Ranji Trophy 2024: छत्तीसगढ़ के खिलाफ जमकर बोला पृथ्वी शॉ का बल्ला, अपनी टीम के लिए खेली विस्फोटक शतकीय पारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024: छत्तीसगढ़ के खिलाफ जमकर बोला पृथ्वी शॉ का बल्ला, अपनी टीम के लिए खेली विस्फोटक शतकीय पारी

पृथ्वी शॉ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 185 गेंदों में 18 चौके और तीन छक्कों की मदद से 159 रनों की धुआंधार पारी खेली।

Prithvi Shaw (Pic Source-Twitter)
Prithvi Shaw (Pic Source-Twitter)

रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के एलीट ग्रुप बी में मुंबई टीम की ओर से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 185 गेंदों में 18 चौके और तीन छक्कों की मदद से 159 रनों की धुआंधार पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने काफी लंबे समय के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा।

इस महत्वपूर्ण मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने 86 ओवर में चार विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं। यही नहीं आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने भूपेन लालवानी के साथ पहले विकेट के लिए 368 गेंदों में 244 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। बता दें, पृथ्वी शॉ ने अपना अर्धशतक मात्र 43 गेंदों में पूरा किया जबकि उन्होंने अपना शतक 102 गेंदों में बनाया।

शॉ ने 169 गेंदों में 150 रनों का आंकड़ा पार किया। यह पृथ्वी शॉ का 13वां फर्स्ट क्लास का शतक है। बता दें, पृथ्वी शॉ पिछले साल अगस्त महीने में वनडे कप में नॉर्थम्प्टनशायर की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट आई थी जिसके बाद उन्हें लंदन में सर्जरी के लिए जाना पड़ा था।

3 महीने के रिहैबिलिटेशन के बाद जैसे ही युवा खिलाड़ी ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु में अपना फिटनेस टेस्ट पास किया उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई टीम में जुड़ने का फैसला किया और अपनी टीम के लिए यह शानदार पारी खेली।

चोटिल होने की वजह से पृथ्वी शॉ को 2023 में कई महत्वपूर्ण घरेलू टूर्नामेंट को करना पड़ा था मिस

चोटिल होने की वजह से पृथ्वी शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023, विजय हजारे ट्रॉफी 2023 और इस समय खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 संस्करण के पहले हाफ को मिस करना पड़ा। वनडे कप 2023 में चोटिल होने से पहले पृथ्वी शॉ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम के लिए चार पारियों में 143 के औसत और 152 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए थे जिसमें दो शतक भी शामिल है।

फ़िलहाल पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी में आने वाले मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेंगे। मुंबई टीम को भी उनसे आने वाले समय में और भी बड़ी परियों की उम्मीद होगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए