Ranji Trophy 2024: Round 3, Day 3 Highlights: पॉइंट्स टेबल, स्कोरकार्ड और किसने बनाया क्या रिकॉर्ड, जानें सब कुछ यहां- क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024: Round 3, Day 3 Highlights: पॉइंट्स टेबल, स्कोरकार्ड और किसने बनाया क्या रिकॉर्ड, जानें सब कुछ यहां-

21 जनवरी को रणजी ट्रॉफी राउंड-3 के खेल का तीसरा दिन था, आइए आपको बताते हैं कि आज सारे ग्रुपों के मैचों का हाल कैसा रहा है-

Cheteshwar Pujara (Photo Source: X/Twitter)
Cheteshwar Pujara (Photo Source: X/Twitter)

Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी 5 जनवरी से भारत के अलग-अलग कोनों में शुरू हुआ था। घरेलू क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट में अपना शानदार खेल दिखाकर टीमें  परचम लहराना चाहेगी। राउंड-3 के तीसरे दिन का खेल रोमांच से भरा हुआ था। चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं। आइए आपको राउंड-3 खेल के तीसरे दिन का सारा हाल बताते हैं-

Ranji Trophy 2024, Round 3: तीसरे दिन के खेल का सारा अपडेट देखें

एलिट ग्रुप-ए

सौराष्ट्र बनाम विद्रभ- सौराष्ट्र ने 238 रनों से जीत दर्ज की।

सौराष्ट्र- 206-10 & 244-10 विद्रभ- 78-10 & 134-10

सौराष्ट्र ने पहली पारी में 206 रन बनाए थे। विद्रभ पहली पारी में 78 रनों पर ऑलआउट हो गई। चिराग जानी ने 4 विकेट लिए थे। सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 244 रन बनाए, और विद्रभ को जीत के लिए 373 रनों का लक्ष्य मिला था। चिराग जानी के 5 विकेट हॉल के चलते विद्रभ 134 रनों पर ऑलआउट हो गई। (Full Scorecard)

झारखंड बनाम सर्विसेज- सर्विसेज 1 रन से है पीछे

झारखंड- 316-10 सर्विसेज- 315-3 (Full Scorecard) 

राजस्थान बनाम महाराष्ट्र- राजस्थान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।

महाराष्ट्र ने पहली पारी में 189 रन बनाए थे। राजस्थान पहली पारी में 270 रनों पर ऑलआउट हो गई। अशय पालकर ने 5 विकेट लिए थे। महाराष्ट्र दूसरी पारी में 184 रनों पर ऑलआउट हो गई और राजस्थान को जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य मिला। राजस्थान ने अभिजीत तोमर (53 रन) और यश कोठारी (52) रन की नाबाद पारियों के बल पर जीत दर्ज की।

महाराष्ट्र- 189-10 & 184-10 राजस्थान- 270-10 & 106-0 (Full Scorecard) 

एलिट ग्रुप-बी

आंध्र प्रदेश बनाम असम- असम को जीत के लिए 282 रनों की जरूरत, रियान पराग 46 रन पर नाबाद क्रीज पर है मौजूद

आंध्र प्रदेश- 188-10 & 334-9 असम- 160-10 & 81*-5 (Full Scorecard)

बंगाल बनाम छत्तीसगढ़- ईडन गार्डन में कम रोशनी के चलते आज के दिन का खेल रद्द कर दिया गया, छत्तीसगढ़ 354 रनों से हैं पीछे

बंगाल- 381-8d  छत्तीसगढ़- 27*-2 (Full Scorecard)

उत्तर प्रदेश बनाम बिहार– ड्रा होने के कगार पर है मैच

उत्तर प्रदेश- बल्लेबाजी नहीं की,  बिहार- 187*-7 (Full Scorecard)

मुंबई बनाम केरल- 84 ओवरों में केरल को जीत के लिए 303 रनों की जरूरत

मुंबई- 251-10 & 319-10 केरल- 244-10 & 24*-0 (Full Scorecard)

एलिट ग्रुप-सी

कर्नाटक बनाम गोवा- गोवा 84 रनों से पीछे

गोवा- 321-10 & 93*-1 कर्नाटक 498-9d (Full Scorecard) 

पंजाब बनाम त्रिपुरा– धूंध के चलते मोहाली में नहीं खेला गया तीसरे दिन का खेल

पंजाब- 78*-7 त्रिपुरा- बल्लेबाजी नहीं की (Full Scorecard)

तमिलनाडु बनाम रेलवेज- तमिलनाडु ने एक इनिंग और 129 रनों से जीत दर्ज की।

तमिलनाडु- 489-10 रेलवेज- 246-10 & 114-10 (Full Scorecard) 

चंडीगढ़ बनाम गुजरात- तीसरे दिन का खेल नहीं हुआ

गुजरात- 86*-2 चंडीगढ़- बल्लेबाजी नहीं की (Full Scorecard) 

एलिट ग्रुप-डी

मध्य प्रदेश बनाम दिल्ली- मध्य प्रदेश ने 86 रनों से जीत दर्ज की।

मध्य प्रदेश- 171-10 & 251-10 दिल्ली- 205-10 & 131-10 (Full Scorecard)

उत्तराखंड बनाम पुदुचेरी- पुदुचेरी ने 55 रनों से जीत दर्ज की

पुदुचेरी- 204-10 & 131-10 उत्तराखंड- 123-10 & 157-10 (Full Scorecard) 

हिमाचल प्रदेश बनाम बरोदा– बरोदा ने एक इनिंग और 18 रनों से जीत दर्ज की।

बरोदा- 482-10 हिमाचल प्रदेश- 184-10 & 280-10 (Full Scorecard)

ओडिशा बनाम जम्मू-कश्मीर- जम्मू-कश्मीर को जीत के लिए 77 रनों की जरूरत

ओडिशा- 130-10 & 198-10 जम्मू-कश्मीर- 180-10 & 72*-4 (Full Scorecard)

राउंड-3 के तीसरे दिन के खेल के बाद रणजी ट्रॉफी 2024 का अपडेटेड पॉइंट्स टेबल (Ranji Trophy 2024 Points Table) यहां देखें

close whatsapp