Ranji Trophy 2024: साई किशोर के ऑलराउंड खेल ने तमिलनाडु को पहुंचाया सेमिफाइनल में, 7 साल बाद बनाई जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024: साई किशोर के ऑलराउंड खेल ने तमिलनाडु को पहुंचाया सेमिफाइनल में, 7 साल बाद बनाई जगह

तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को पारी और 33 रनों से हराया है।

Sai Kishore (Image Credit- Twitter X)
Sai Kishore (Image Credit- Twitter X)

Tamil Nadu vs Saurashtra, 3rd Quarter Final: जारी रणजी ट्राॅफी का तीसरा क्वार्टरफाइनल मैच तमिननाडु और सौराष्ट्र के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में मजबूत सौराष्ट्र को तमिलनाडु ने पारी और 33 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। साथ ही इस जीत के साथ उन्होंने 7 साल बाद, रणजी ट्राॅफी के सेमीफाइनल में जगह भी बना ली है।

तो वहीं मैच में तमिलनाडु को जीत दिलाने में टीम के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी साई किशोर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि मैच में उन्होंने दोनों पारियों में 9 विकेट लेने के साथ 60 रन बनाए, तो वहीं इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड भी दिया गया।

तमिलनाडु बनाम सौराष्ट्र, तीसरे क्वार्टरफाइनल मैच का हाल:

SNR काॅलेज क्रिकेट ग्राउंड कोयंबटूर में खेले गए इस मुकाबले के बारे में आपको जानकारी दें तो सौराष्ट्र ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। बता दें कि सौराष्ट्र की पहली पारी तमिलनाडु की शानदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 183 रनों पर ही ढेर हो गई।

टीम की ओर से पहली पारी में सिर्फ विकेटकीपर हार्विक देसाई ही 83 रनों की बड़ी पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका। दूसरी ओर, तमिलनाडु की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए कप्तान साई किशोर ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए, तो एस अजीत राम को 3 और संदीप वरियर को 2 विकेट मिले।

इसके बाद तमिलनाडु ने पहली पारी में 119.4 ओवर में 338 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए और सौराष्ट्र पर 155 रनों की बढ़त बना ली। तमिलनाडु के लिए साई किशोर (60), बाबा इंद्रजीत (80) और बूपती कुमार (65) ने अर्धशतकीय पारियां खेली।

दूसरी ओर, इसके बाद जब दूसरी पारी में सौराष्ट्र की टीम में बल्लेबाजी करने उतरी तो वह तमिलनाडु की शानदार गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई। चेतेश्वर पुजारा ने 46 रनों की बेस्ट पारी खेली, तो केविन जिवरजनी ने 27 रन बनाए। सौराष्ट्र की पूरी टीम सिर्फ 122 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और मैच पारी को 33 रनों के अंतर से गंवा दिया।

close whatsapp