Ranji Trophy 2024: रोमांचक स्थिति में पहुंचा मैच, फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए मध्य प्रदेश को है 93 रनों की जरूरत - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024: रोमांचक स्थिति में पहुंचा मैच, फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए मध्य प्रदेश को है 93 रनों की जरूरत

पहले सेमीफाइनल के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश ने 6 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं।

Ranji Trophy 2024 (Pic Source-X)
Ranji Trophy 2024 (Pic Source-X)

रणजी ट्रॉफी 2024 का पहला सेमीफाइनल विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां एक तरफ विदर्भ को यह मैच जीतने के लिए चार विकेट की जरूरत है वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश को अगर इस ऐतिहासिक मैच में जीत दर्ज करनी है तो उन्हें 93 रन और बनाने होंगे।

खेल का अंतिम दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। पहले सेमीफाइनल के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश ने 6 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं। उन्हें यह मैच जीतने के लिए 321 रनों की जरूरत है।

खेल के चौथे दिन विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी को 343 रन पर छह विकेट से आगे शुरू किया और उन्होंने कुल 402 रन बनाए। विदर्भ की ओर से यश राठौड़ ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 200 गेंदों में 141 रनों की शानदार पारी खेली। यश राठौड़ ने अपनी पारी के दौरान 18 चौके और दो छक्के जड़े।

यश राठौड़ के अलावा दूसरी पारी में Akshay Wadkar ने 77 रन बनाए जबकि करुण नायर ने 38 रनों का योगदान दिया। ध्रुव श्रोए ने 40 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि Aman Mokhade ने 59 रन बनाए। मध्य प्रदेश की ओर से अनुभव अग्रवाल ने पांच विकेट झटके जबकि कुमार कार्तिकेय और कुलवंत खेजरोलिया ने 2-2 विकेट हासिल किए।

मध्य प्रदेश को मैच जीतने के लिए 93 रनों की ओर जरूरत है

मध्य प्रदेश की टीम भी अभी मैच में बनी हुई है। टीम की ओर से यश दुबे ने 94 रन बनाए जबकि हर्ष गावली ने 67 रनों का योगदान दिया। हालांकि इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक सारांश जैन 16* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि कुमार कार्तिकेय ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है।

विदर्भ के गेंदबाज खेल के पांचवें दिन बेहतरीन गेंदबाजी करने को देखेंगे और मध्य प्रदेश के बचे हुए चार विकेट भी हासिल करना चाहेंगे। बता दें, दूसरे सेमीफाइनल मैच में मुंबई ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और तमिलनाडु के खिलाफ जीत दर्ज की। मुंबई फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है और जो भी टीम विदर्भ और मध्य प्रदेश में जीतेगा वो फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगा।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?