Ranji Trophy 2024: तिहरा शतक लगाने के अलावा Tanmay Agarwal ने इस खास रिकाॅर्ड को भी किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024: तिहरा शतक लगाने के अलावा Tanmay Agarwal ने इस खास रिकाॅर्ड को भी किया अपने नाम

तन्मय ने हाल में ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाया है। 

Tanmay Agarwal (Image Credit- Twitter X)
Tanmay Agarwal (Image Credit- Twitter X)

रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन में हैदराबाद के लिए खेलने वाले तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) में हाल में ही टूर्नामेंट के इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया था। वह हैदराबाद बनाम अरुणाचल प्रदेश मैच में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे।

मैच के पहले दिन उन्होंने 147 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया। वह भारत की ओर से फर्स्ट क्लास मैच में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ कल 26 जनवरी को 160 गेंदों में 323* रन बनाकर अपनी पारी को विराम दिया। इसके बाद आज वह जब बल्लेबाजी करने उतरे, तो उन्होंने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है।

तन्मय ने इस खास रिकाॅर्ड को किया अपने नाम

बता दें कि तन्मय ने आज 27 जनवरी, शनिवार को 323 रनों से आगे खेलना शुरू किया और आउट होने तक उन्होंने 181 गेंदों में 366 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान तन्मय ने 34 चौके और 26 गगनचुंबी छ्क्के लगाए।

मैच में 26 छक्के लगाने के बाद वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास के किसी मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। तन्मय ने इस मामले में न्यूजीलैंड के स्टार बैटर कोलिन मुनरो को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने साल 2015 में ऑकलैंड के लिए खेलते हुए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ एक पारी में 23 छक्के लगाए थे।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के शफीउल्लाह शिनवरी है, जिन्होंने काबुल के लिए खेलते हुए एक मैच में बुश्त के खिलाफ 22 छक्के लगाए थे। तो वहीं भारत की ओर से तन्मय से पहले एक पारी में सबसे ज्यादा 14 छक्के ईशान किशन और शक्ति सिंह ने लगाए थे।

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो तन्मय की इस शानदार पारी की बदौलत हैदराबाद ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पारी और 187 रनों से जीत हासिल की है।

देखें तन्मय अग्रवाल की रिकाॅर्ड ब्रेकर पारी की वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए