Ranji Trophy 2024: विदर्भ ने कर्नाटक को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, पढ़ें मैच का हाल  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024: विदर्भ ने कर्नाटक को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, पढ़ें मैच का हाल 

विदर्भ ने 127 रनों से जीता मैच

Vidarbha vs Karnataka, 1st Quarter Final (Image Credit- Twitter)
Vidarbha vs Karnataka, 1st Quarter Final (Image Credit- Twitter)

Ranji Trophy 2024: जारी रणजी ट्राॅफी का पहला क्वार्टरफाइनल मैच विदर्भ और कर्नाटक के बीच नागपुर में खेला गया। बता दें कि इस मैच में विदर्भ ने कर्नाटक को 127 रनों से हाकर, रणजी ट्राॅफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

तो वहीं मैच में विदर्भ को जीत दिलाने में आदित्य सरवटे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्होंने खेल में आज के दिन मयंक अग्रवाल, निकिन जोश और मनीश पांडे के जल्दी विकेट निकाले और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया।

कर्नाटक खेल चौथे दिन तक विदर्भ से मिले 371 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए थे। तो वहीं खेल के आखिरी दिन उसे जीत के लिए 264 रनों की जरूरत थी, लेकिन कर्नाटक की दूसरी पारी के सिर्फ 243 रनों पर सिमटने के बाद, विदर्भ ने मैच में जीत हासिल की।

विदर्भ बनाम कर्नाटक, पहले क्वार्टर फाइनल मैच का हाल

मैच के बारे में आपको विस्तार से जानकारी दें तो वीसीए मैदान पर खेले गए इस मैच में कर्नाटक ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद विदर्भ ने पहली पारी में अथर्व तायडे (109) और यश राठौड़ (93) की शानदार पारी की बदौलत कुल 460 रन बनाए।

तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने वाली कर्नाटक अपनी पहली पारी में सिर्फ 286 रन ही बना पाई और 174 रनों से पिछड़ गई। कर्नाटक के लिए पहली पारी में निकिन जोश ही 82 रनों की बड़ी पारी खेल पाए तो समर्थ आर ने 59 रनों का योगदान दिया।

हालांकि, इसके बाद कर्नाटक ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की और विदर्भ की दूसरी पारी को 196 रनों पर रोक दिया। कर्नाटक को दूसरी पारी में जीत के लिए 371 रनों का आसान लक्ष्य मिला, लेकिन वह विदर्भ की गेंदबाजी के आगे सिर्फ 243 रनों पर ही सिमट गई व उसे 127 रनों से हार का सामना करना पड़ा। विदर्भ के लिए दूसरी पारी में हर्ष दूबे और आदित्य सरवटे को 4-4 विकेट मिले।

close whatsapp