Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतकवीर मुशीर खान के लिए विवेक राजदान की कविता हुई वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतकवीर मुशीर खान के लिए विवेक राजदान की कविता हुई वायरल

मुशीर खान ने 19 साल 14 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करते हुए महान बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Musheer Khan and Vivek Razdan. (Image Source: BCCI)
Musheer Khan and Vivek Razdan. (Image Source: BCCI)

Ranji Trophy 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर विवेक राजदान (Vivek Razdan) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विदर्भ और मुंबई के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) के लिए कमेंट्री बॉक्स में ही कवि बन गए।

विवेक राजदान (Vivek Razdan) ने विदर्भ के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए मुशीर खान (Musheer Khan) की तारीफ शानदार कविता में की, जो अब वायरल हो रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक क्लिप शेयर की, जहां भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान अपने शतक का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं, और इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में विवेक राजदान ने अपनी कविता से सभी का दिल जीत लिया।

विवेक राजदान ने की Musheer Khan को खास पेशकश

विवेक राजदान ने इस कविता के साथ मुशीर की तारीफ की: “सितारों की उम्र जहां और भी है, इस खेल के इम्तेहां और भी हैं, तू शाहीन है, परवाज है काम तेरा, अरे तेरे सामने आसमान अभी और भी हैं।” BCCI की क्लिप में राजदान की कला ने सभी का दिल जीत लिया और अब यह फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है।

यहां देखिए BCCI द्वारा शेयर किया गया वीडियो:

आपको बता दें, मुशीर खान ने विदर्भ के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल के दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मुशीर ने मुंबई की दूसरी पारी में धैर्यपूर्ण शतक बनाया और इस तरह वह रणजी फाइनल में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के मुंबई के बल्लेबाज बन गए हैं।

सचिन तेंदुलकर 21 साल के थे, जब उन्होंने 1994-95 रणजी ट्रॉफी फाइनल में पंजाब के खिलाफ 140 रनों की यादगार पारी खेली थी। वहीं, मुशीर खान ने 19 साल 14 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करते हुए महान बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

close whatsapp