ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अनदेखी होने के बाद, मोहम्मद शमी को इस टीम में मिली जगह
भारत के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में खेलते हुए नजर आए थे शमी
अद्यतन - Oct 8, 2025 10:39 pm

पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा, भारतीय क्रिकेट कंट्रलो बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा की गई थी। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।
हालांकि, इस टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नहीं चुना गया। उन्हें ना ही वनडे और ना ही टी20 सीरीज के लिए चुना गया। लेकिन अब उन्हें आगामी रणजी ट्राॅफी 2025-26 के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है।
आगामी सीजन में बंगाल टीम को अनुभवी अभिमन्यु ईश्वरन लीड करते हुए नजर आएंगे, जिन्होंने हाल में ही भारत ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पांच अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही अभिषेक पोरेल को उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि, इस टीम में पिछले सीजन खेलने वाले मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ को जगह नहीं मिली है।
बंगाल की टीम के बल्लेबाजी क्रम में अनुस्तुप मजूमदार और सुदीप चटर्जी जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल होंगे। होनहार युवा सुदीप कुमार घरामी को भी चुना गया है, और उनसे अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है।
राहुल प्रसाद, सौरभ कुमार सिंह और विशाल भाटी जैसे अन्य युवा खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं। मोहम्मद शमी और आकाश दीप की शीर्ष तेज गेंदबाज जोड़ी के शामिल होने से बंगाल की गेंदबाजी इकाई को मजबूती मिलेगी, जिनसे नई लाल गेंद से शुरुआत में ही विकेट झटकने की उम्मीद की जाएगी।
देखने लायक बात होगी कि आगामी रणजी सीजन में शमी कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं? क्या वह बेहतरीन प्रदर्शन कर, नेशनल टीम में वापसी कर पाएंगे? आप अपनी राय हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।
रणजी ट्राॅफी 2025-26 के लिए बंगाल की टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक पोरेल (उपकप्तान/विकेटकीपर), सुदीप कुमार घरामी, अनुस्तुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, सुमंत गुप्ता, सौरभ कुमार सिंह, विशाल भाटी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, सूरज सिंधु जयसवाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), ईशान पोरेल, काजी जुनैद सैफी, राहुल प्रसाद, सुमित मोहंता और विकास सिंह।