रणजी ट्रॉफी: फाइनल में शतक जड़ने के बाद इमोशनल हुए सरफराज खान, सिद्धू मूसेवाला के अंदाज में मनाया जश्न - क्रिकट्रैकर हिंदी

रणजी ट्रॉफी: फाइनल में शतक जड़ने के बाद इमोशनल हुए सरफराज खान, सिद्धू मूसेवाला के अंदाज में मनाया जश्न

सरफराज खान ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में अपना चौथा शतक लगाया।

Sarfaraz Khan. (Photo Source: Twitter)
Sarfaraz Khan. (Photo Source: Twitter)

युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने मौजूदा 2021-22 रणजी ट्रॉफी में 23 जून (गुरुवार) को अपना चौथा शतक जड़कर बल्ले से अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा। मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हुए, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मध्य प्रदेश के खिलाफ एक बाउंड्री के साथ अपना शतक पूरा किया। हालांकि, शतक जड़ने के बाद जिस तरह से उन्होंने जश्न मनाया उसको लेकर वो काफी सुर्खियों में रहे।

शतक जड़ने के लिए 190 गेंदों का सामना करने के बाद सरफराज खान काफी इमोशनल नजर आए और मैदान पर फूट-फूट कर रोने लगे। उनका जश्न मुख्य रूप से फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया क्योंकि उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के सिग्नेचर स्टेप के साथ अपना जश्न मनाया। मूसेवाला एक मशहूर पंजाबी गायक थे, जिनकी हाल ही में कुछ गुंडों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

यहां देखिए सरफराज खान का वो वीडियो

आपको बता दें कि, सरफराज ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में कई बड़ी पारियां खेली हैं। फाइनल में एक और शतक लगाने से पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सौराष्ट्र के खिलाफ 275 रन, उत्तराखंड के खिलाफ 153, ओडिशा के खिलाफ 165 रन बनाए। इतना ही नहीं, सरफराज ने 2021-22 के रणजी ट्रॉफी सीजन 900 रनों का आंकड़ा पार किया। इससे पहले वो 2019-20 के रणजी सीजन में भी 928 रन बनाए थे।

मैच की बात करें तो मुंबई ने मध्य प्रदेश के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दी और मध्यक्रम ने भी कुछ महत्वपूर्ण योगदान दिया। हालांकि, सरफराज अपनी टीम के लिए हीरो साबित हुए और उन्होंने एक शानदार शतक बनाया। उनकी इसी पारी के बदौलत मुंबई की टीम 350 रनों का आंकड़ा छूने में कमयाब रही।

मध्यप्रदेश के लिए, अनुभव अग्रवाल और गौरव यादव ने अब तक तीन-तीन विकेट लिए हैं। कार्तिकेय (एक विकेट) और सारांश जैन (दो विकेट) ने भी अपनी टीम को कुछ अहम सफलता दिलाई। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, मध्य प्रदेश के खिलाड़ी बल्ले से कैसा प्रदर्शन करते हैं।

close whatsapp