रणजी ट्रॉफी फाइनल: रोमांचक हुई खिताबी जंग, चौथा दिन रहा मध्य प्रदेश के नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

रणजी ट्रॉफी फाइनल: रोमांचक हुई खिताबी जंग, चौथा दिन रहा मध्य प्रदेश के नाम

मैच के चौथे दिन रजत पाटीदार ने जड़ा शानदार शतक।

Rajat Patidar (Photo Source: Twitter)
Rajat Patidar (Photo Source: Twitter)

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में मध्य प्रदेश ने यश दुबे, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार के शतकीय पारी के दम पर मुंबई के खिलाफ अपनी पहली पारी में 536 रन बनाए। एमपी को पहली पारी में 162 रन की बढ़त मिली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 113 रन बना लिए हैं। हालांकि अभी भी वह मध्य प्रदेश की पहली पारी से 49 रन पीछे है।

चौथा दिन रहा मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों के नाम, पाटीदार ने जड़ा शानदार शतक

फाइनल मैच का चौथा दिन पूरे तरह से मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों के नाम रहा। दिन की शुरुआत रजत पाटीदार और आदित्य श्रीवास्तव ने की और दोनों ने शुरुआत से ही संभलकर बल्लेबाजी की। जहां पाटीदार एक छोर पर शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन कप्तान श्रीवास्तव महज 25 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि पहले सत्र में एमपी ने 107 रन जरूर जोड़े लेकिन इस दौरान उन्होंने तीन विकेट भी गंवाए।

हालांकि इसके बाद एक छोर पर रजत पाटीदार डटकर बल्लेबाजी करते रहे और शानदार शतक जड़ा। लेकिन 122 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर वो भी पवेलियन लौट गए। वो जब आउट हुए तब मध्य प्रदेश की टीम 500 रन के आंकड़े के करीब पहुंच गई थी।

टीम के बाकी बल्लेबाजों ने अंत में 53 रन जोड़े और मध्य प्रदेश की पूरी टीम पहली पारी में 536 रन बनाकर ऑल आउट हुई। मुंबई की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज शम्स मुलानी रहे और उन्होंने पांच विकेट झटके। वहीं तुषार देशपांडे को तीन और मोहित अवस्थी को दो विकेट मिला।

दूसरी पारी में मुंबई की शानदार शुरुआत, लेकिन गंवाए दो विकेट

दिन के आखिर सत्र में मुंबई को भी 22 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इस दौरान मुंबई के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की और तेज गति से रन बनाए, लेकिन इस दौरान उनकी टीम ने दो विकेट भी गंवाए। कप्तान पृथ्वी शॉ को एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिली लेकिन उसे वो भुना नहीं पाए और 52 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हार्दिक तोमर 25 रन बनाकर चलते बने।

close whatsapp