Ranji Trophy Final 2024, Day 1 Review: मुंबई बनाम विदर्भ, पढ़ें रणजी ट्राॅफी के फाइनल मैच के पहले दिन का हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy Final 2024, Day 1 Review: मुंबई बनाम विदर्भ, पढ़ें रणजी ट्राॅफी के फाइनल मैच के पहले दिन का हाल

मुंबई की पहली पारी 224 रनों पर ही सिमट गई है।

Shardul Thakur (Image Credit- Twitter X)
Shardul Thakur (Image Credit- Twitter X)

रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन का फाइनल मैच मुंबई और विदर्भ (Mumbai and Vidarbha) के बीच आज 10 मार्च, रविवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो चुका है। बता दें कि मैच में विदर्भ ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

तो वहीं मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरूआत तो ठीक ठाक रही। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी में कोपेल्स देखने को मिला। मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी विदर्भ के सामने 64.3 ओवर में 224 रनों पर ऑलआउट हो गई।

मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ और भूपेन लालवानी ने पहले विकेट के लिए 81 रनों की पार्टनरशिप की। लेकिन भूपेन के 37 रनों पर आउट होने के बाद, मुंबई ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। इनफाॅर्म मुशीर खान 6, कप्तान अंजिक्य रहाणे 7, श्रेसस अय्यर 7 और विकेटकीपर हार्दिक तैमोर 5 रन बनाकर आउट हुए।

हालांकि, अंत में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने 69 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके बदौलत मुंबई 200 का आंकड़ा पार करने में सफल रही। शार्दुल ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 3 शानदार छ्क्के लगाए। इसके अलावा तुषार देशपांडे ने 14 रनों को योगदान दिया।

तो वहीं विदर्भ की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो हर्ष दूबे व यश ठाकुर को तीन-तीन विकेट मिले। इसके अलावा अनुभवी उमेश यादव को 2 और आदित्य ठाकरे को 1 विकेट मिला।

विदर्भ अभी भी 193 रनों से पीछे

इसके बाद फाइनल मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 13 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं। विदर्भ की मुकाबले में शुरूआत कुछ खास नहीं रही है। टीम के दो खिलाड़ी ध्रुव शोरे और करुण नायर तो बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।

तो वहीं अमन मोखाडे 8 रनों से आगे अपनी पारी को नहीं बढ़ा सके। मोखाडे को धवल कुलकर्णी विकेट के पीछे कैच आउट कराया। मुंबई के लिए गेंदबाजी में अभी तक कुलकर्णी को 2 और शार्दुल ठाकुर को 1 विकेट मिला है।

close whatsapp