रणजी ट्राॅफी: दिल्ली को बड़ा झटका, चोट के चलते तमिलनाडु के खिलाफ मैच से 5 तेज गेंदबाज बाहर
इसके अलावा अच्छा प्रदर्शन न करने के कारण नीतिश राणा को भी बाहर बिठाया गया है।
अद्यतन - दिसम्बर 27, 2022 11:25 पूर्वाह्न

दिल्ली को रणजी ट्राॅफी 2022-23 में तमिलनाडु के खिलाफ मैच में तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि दिल्ली की टीम इस मैच में अपने स्टार तेज गेंदबाजों के बिना ही खेलने उतरी है। इस मैच से पहले टीम के पांच तेज गेंदबाज चोटिल हो गए हैं।
साथ ही इन पांच गेंदबाजो के अलावा मैच में आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले नीतिश राणा को भी मौका नहीं दिया गया है। बता दें कि दिल्ली और तमिलनाडु के बीच यह मुकाबला आज 27 दिसंबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।
ये गेंदबाज हुए बाहर
बता दें कि एलीट ग्रुप बी में तमिलनाडु के खिलाफ मैच में दिल्ली की तरफ से मयंक यादव हैमस्ट्रिंग, अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा साइड स्ट्रेन, नवदीप सैनी मसल स्ट्रेन, प्रदीप सांगवान के अलावा बेहतरीन तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह जिन्होंने 2 मैचों में पांच विकेट झटके थे वह भी हील इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं।
इस मामले को लेकर दिल्ली के कोच अभय शर्मा ने न्यूज 18 के हवाले से कहा, हमारे पास अपने मुख्य गेंदबाज नहीं हैं और यह निश्चित रूप से एक बड़ा मुद्दा है लेकिन हम सीजन को नियंत्रित करना चाहेंगे। जिन युवाओं को अवसर मिलें है, उन्हें इसका पूरा उपयोग करना चाहिए।
तमिलनाडु बनाम दिल्ली मैच का हाल
मैच में तमिलनाडु ने टाॅस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया और दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए है। तमिलनाडु मैच की शुरूआत में दिल्ली को झटके देने में कामयाब रही है।
बता दें कि क्रीज पर इस समय ध्रुव शोरे 14 और जोंटी सिधू 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तमिलनाडु की तरफ से अभी तक दो विकेट लक्ष्मीनारायण विग्नेश ने लिए है। वहीं दिल्ली की तरफ से विकेटकीपर अनुज रावत ने 3 रन बनाकर आउट हुए तो कप्तान यश ढुल खाता भी नहीं खोल पाए।