अश्विन

IND vs ENG: आखिर क्यों पहले दिन के स्टंप्स के बाद मैदान पर अंपायर से उलझे रवि अश्विन?

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स के दौरान रविचंद्रन अश्विन और अंपायर के बीच कुछ बात होते दिखाई दी।

R Ashwin . (Image Source: X)
R Ashwin . (Image Source: X)

भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शुक्रवार, 02 फरवरी को विशाखापत्तनम में दूसरे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स के समय काफी गुस्से में नजर आए। ऑफ स्पिनर स्टंप्स से ठीक पहले बल्लेबाजी करने आए थे। तब भारत ने 91वें ओवर में विकेटकीपर केएस भरत के रूप में अपना छठा विकेट खोया।

अश्विन आठवें नंबर पर आए और उन्होंने दिन के अंतिम ओवर में शोएब बशीर की चार गेंदों का सामना किया और एक रन बनाया। उन्हें आखिरी ओवर में भी स्ट्राइक लेनी पड़ी, उन्होंने रेहान अहमद द्वारा फेंके गए पूरे ओवर को खेला और आखिरी गेंद पर डिफेन्स करने से पहले दिन की दूसरी आखिरी गेंद पर भी चौका लगाया।

ऑलराउंडर 5* (10) रन बनाकर नाबाद रहे और दिन का खेल अंत होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाने लगे। लेकिन इस दौरान, अश्विन थोड़े नाराज लग रहे थे और वो ऑन-फील्ड अंपायर मराइस इरास्मस के साथ बहस करते हुए नजर आए।

वीडियो में दिख रहा था कि अश्विन किसी बात से खुश नजर नहीं आ रहे थे। इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बाहर निकलते समय वह अंपायर इरास्मस के साथ बातचीत कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वह किसी बात से नाराज हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बातें होती दिखीं। कुछ फैंस का मानना था कि शायद अंग्रेज खिलाड़ी ने कुछ कहा है तो कुछ ने कहा कि लेट स्टंप्स को लेकर शायद बात कर रहे हैं।

दरअसल कटऑफ समय से पहले दिन के अपेक्षित 90 ओवर फेंके जा चुके थे, लेकिन अंपायर ने दिन का खेल निर्धारित समय शाम 4:30 बजे तक जारी रखा। भारत ने दुर्भाग्य से 91वें ओवर में एक विकेट खो दिया और परिणामस्वरूप, अश्विन को दिन के आखिरी दो ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरना पड़ा, जो अधिकांश बल्लेबाजों को पसंद नहीं है। इसलिए, स्पिन ऑलराउंडर इससे थोड़ा नाराज हो सकते हैं।

बता दें कि पहले दिन 90 से अधिक ओवर किए गए और भारत ने 3 विकेट गंवाए। आखिरी विकेट तो जरूरी आखिरी ओवर यानी 90वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा था। खैर, विशाखापत्तनम में पहला दिन दिलचस्प रहा। इंग्लैंड ने अंतिम सत्र में तीन विकेट लेकर वापसी की।

यह भी पढ़ें :यशस्वी जायसवाल ने किया बल्ले से कमाल, लगाया टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक

close whatsapp