विराट कोहली की आक्रामकता पर क्या बोले फारुख इंजीनियर?
विराट को एक हद तक आक्रामकता दिखानी चाहिए- फारुख इंजीनियर।
अद्यतन - अगस्त 22, 2021 8:45 अपराह्न

Virat Kohli And Farokh Engineer (Image Credit- Getty Images)
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी फारुख इंजीनियर समय-समय पर भारतीय टीम को लेकर बयान देते रहते हैं, साथ ही फारुख इंजीनियर लॉर्ड्स के मैदान में दूसरा टेस्ट मैच देखने आए थे। वहीं अब इंजीनियर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
कप्तान कोहली पर क्या बोले फारुख इंजीनियर?
दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच जमकर जुबानी जंग हुई थी, इस दौरान खिलाड़ी लगातार एक दूसरे से तू-तू-मैं-मैं कर रहे थे। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी शामिल थे। कोहली कभी एंडरसन से भिड़ रहे थे, तो कभी ओली रॉबिन्सन को कड़ा जवाब दे रहे थे। वहीं अब विराट की इसी आक्रामकता को लेकर फारुख इंजीनियर ने बयान दिया है।
*विराट को एक हद तक आक्रामकता दिखानी चाहिए- फारुख इंजीनियर।
*इंजीनियर के मुताबिक विराट कभी-कभी भावनाओं में बह जाते हैं।
*विराट क्रिकेट जगत के शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं-फारुख इंजीनियर।
सूर्यकुमार यादव पर भी बोले फारुख इंजीनियर
हाल ही में चोटिल खिलाड़ी की जगह इंग्लैंड बुलाए गए बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर भी फारुख इंजीनियर ने बयान दिया है। साथ ही उन्होंने यादव की जमकर तारीफ भी की है।
*पुजारा या रहाणे की जगह सूर्यकुमार यादव को मिले टीम में जगह- इंजीनियर।
*यादव टीम के लिए अहम कड़ी हो सकते हैं साबित- फारुख इंजीनियर।
*फारुख इंजीनियर ने बताया कि वो सूर्यकुमार यादव के बहुत बड़े फैन हैं।
सूर्यकुमार यादव को क्यों मिली है टीम में जगह?
पिछले कुछ समय से आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव जमकर रन बना रहे थे, लेकिन उनका चयन टीम इंडिया में नहीं हो रहा था। लेकिन इस साल टीम इंडिया का बुलावा आखिरकार यादव को आ ही गया और उन्होंने पहले नीली जर्सी को हासिल किया। जिसके बाद उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चोटिल खिलाड़ी की जगह इंग्लैंड में बुला लिया गया है।