राशिद खान ने अपनी दरियादिली से जीता फैंस का दिल, करेंगे इस युवा खिलाड़ी की आर्थिक तौर पर मदद
यह खिलाड़ी वर्तमान में अफगानिस्तान के लिए आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में खेल रहा है।
अद्यतन - जनवरी 31, 2022 3:19 अपराह्न

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने अपनी दरियादिली से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। दाहिने हाथ के लेग स्पिनर राशिद खान अफगानिस्तान के अंडर-19 तेज गेंदबाज बिलाल सामी की मदद के लिए सामने आए हैं। राशिद खान ने बिलाल सामी को आर्थिक तौर पर मदद देने का फैसला किया है। बिलाल सामी वर्तमान में अफगानिस्तान के लिए आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में खेल रहे हैं।
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के बाद बिलाल सामी इंग्लैंड में अपने गेंदबाजी एक्शन पर काम करेंगे और ट्रेनिंग लेंगे। अफगानिस्तान आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में अपना अगला मैच सेमी-फाइनल के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ 1 फरवरी को एंटीगुआ में खेलेगी।
राशिद खान ने अपनी दरियादिली से जीता दिल
मोहम्मद इब्राहिम मोमांड नामक पत्रकार ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि राशिद खान आर्थिक रूप से बिलाल समी की मदद करेंगे ताकि वह अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इंग्लैंड में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर सके। बिलाल सामी अफगानिस्तान के लिए आने वाले अगले सुपरस्टार बताये जा रहे हैं।
मोहम्मसद इब्राहिम मोमांड ने ट्विटर पर लिखा, “अफगानी सुपरस्टार राशिद खान ने दिल जीत लेने वाला काम किया। वह वेस्टइंडीज में चल रहे आईसीसी अंडर -19 वर्ल्ड कप के समापन के बाद यूके में अपनी गेंदबाजी पर प्रशिक्षण और आगे काम करने के लिए उभरते स्पीड गन अंडर -19 तेज गेंदबाज बिलाल सामी को आर्थिक तौर पर मदद करेंगे।“
Such a ❤️ winning move by Afghan super star Rashid Khan as he reportedly extended his financial support to the emerging speed gun U-19 fast bowler #BilalSami to train and further work on his bowling in UK post the conclusion of ICC U-19 🌎 cup underway in West Indies @afghcricket pic.twitter.com/DZHaxQJUqU
— M.Ibrahim Momand (@IbrahimReporter) January 30, 2022
राशिद खान के इस नेक काम ने फैंस का दिल जीत लिया है। देखिये यहां प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं –
Absolutely appreciable his financial support!
— Naseeb Taroon | نصیب تړون (@NaseebTaroon) January 30, 2022
لا د بریالی وي ❤👏
— Hazrat Wali Basharmal (@HazratBasharmal) January 30, 2022
that's great ❤👍
— Arman Khan (@Arman_Khan1998) January 30, 2022
The best move ever someone could have. This process must be continued to fill the gap ACB have when it comes to fast baller. Thank you #RashidKhan
— Kabul Times 🇦🇫 (@Kabultimes) January 30, 2022
Tnx you so much khan
— Inam Ullah wisal (@InamUll67240198) January 30, 2022
बता दें, 2022 की आईपीएल मेगा नीलामी से पहले, राशिद खान को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी द्वारा 15 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। राशिद खान के अलावा, अहमदाबाद टीम ने हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल को आईपीएल मेगा नीलामी से पहले अपनी टीम में शामिल कर लिया हैं।
राशिद खान ने अब तक आईपीएल में 76 मैच खेले हैं और 20.56 के औसत और सिर्फ 19.48 के स्ट्राइक रेट से 93 विकेट लिए हैं। उन्होंने हाल ही में नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में अफगानिस्तान के लिए खेला था।