राशिद खान वसीम अकरम से बड़े क्रिकेटर है: पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया हैरतअंगेज बयान
राशिद खान टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में 161 विकेट झटके हैं।
अद्यतन - Feb 16, 2025 4:39 pm

अफगानिस्तान टीम के अनुभवी खिलाड़ी राशिद खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा वह दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी वह गेंदबाजी का जादू बिखेर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में भी राशिद खान ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव डाला है।
यही नहीं राशिद खान टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में 161 विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में पहले पायदान पर न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साऊदी हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 164 विकेट हासिल किए हैं।
हाल ही में राशिद खान को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ ने बड़ा बयान दिया है। राशिद लतीफ का मानना है कि राशिद खान पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम से भी बड़े हैं।
इंडिया टुडे के मुताबिक राशिद लतीफ ने कहा कि, ‘राशिद खान वसीम अकरम से भी बड़े हैं। मुझे माफ कीजिएगा लेकिन राशिद खान का Stature ज्यादा बड़ा है। राशिद के लिए मेरे पास सिर्फ एक ही सलाह है। अपनी टेस्ट टीम को बेहतर करें और पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच खेलें।’
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक्शन में दिखेंगे राशिद खान
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में राशिद खान को जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए देखा जाएगा। वह अपनी शानदार गेंदबाजी से किसी भी टीम के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं।
बहरहाल, आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अफगानिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। मिस्ट्री स्पिनर Allah Ghazanfar चोटिल हो गए हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए यह रही अफगानिस्तान टीम:
हाशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहीम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सेदिकुल्लाह अताल, रहमत शाह, इक़राम अलीख़िल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमारज़ाई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नंगेयालिया खरोटे, नूर अहमद, फज़लहक फ़ारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान
रिजर्व: दरवेश रसूली, बिलाल सामी