सुनील गावस्कर राशिद खान

“वो बिल्कुल बेन स्टोक्स जैसा है”- राशिद खान की तारीफ में बड़ी बात बोल गए सुनील गावस्कर

राजस्थान के खिलाफ गुजरात की जीत में राशिद खान ने निभाई थी अहम भूमिका।

Rashid Khan (Photo Source: BCCI/IPL)
Rashid Khan (Photo Source: BCCI/IPL)

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने गुजरात टाइटंस के उप-कप्तान राशिद खान की तुलना इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स से की है। दरअसल अफगानिस्तान के स्टार ने जयपुर में आईपीएल 2024 के मैच में गुजरात को राजस्थान के खिलाफ मैच में आखिरी गेंद पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में उन्होने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया।

राशिद खान ने पहले जोस बटलर को सस्ते में आउट करने के लिए शानदार स्पैल फेंका और फिर फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 11 गेंदों पर 24 रन बनाते हुए अपनी टीम को सनसनीखेज जीत दिलाई। आपको बता दें कि यह इस सीजन गुजरात की तीसरी जीत थी जबकि टीम ने तीन मुकाबले गंवाए भी हैं। वहीं ये इस सीजन राजस्थान की पहली हार थी।

राशिद खान को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, ”राशिद हमेशा की तरह विकेट लेता है और जब बल्ले से जरूरत होती है तो वह अपना काम करता है। यही कारण है कि दुनिया की हर एक फ्रेंचाइजी उसे खरीदना चाहती हैं। वे उसे चाहते हैं क्योंकि वे उसकी प्रतिबद्धता, बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण देखते हैं। देखिए जिस तरह से वह क्षेत्ररक्षण करते समय अपना सब कुछ झोंक देते हैं। गेंदबाज फील्डिंग के दौरान डाइव लगाने से दूर भागते है लेकिन राशिद के साथ ऐसा नहीं है। राशिद टीम को सौ प्रतिशत देना चाहते हैं।”

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने आगे कहा कि, ”एक क्रिकेटर और है जो आईपीएल में नहीं खेल रहा है। वो है बेन स्टोक्स। जब भी आप बेन स्टोक्स को देखो, बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग, वह सौ प्रतिशत देता है। वह सब कुछ देता है और आप जानते हैं, ये ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें कोच चाहते हैं, कप्तान चाहते हैं। हो सकता है कि वे हमेशा रिजल्ट न दें। लेकिन आप जानते हैं कि प्रयास का प्रतिशत कभी भी 100% से कम नहीं होगा।”

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग के अर्धशतकों की बदौलत 196 रन बनाए। सैमसन ने 38 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली थी, वहीं पराग ने 76 रन बनाए थे। इस स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 72 रनों की शानदार पारी खेली। अंत में राहुल तेवतिया ने 11 गेंदों पर 22 और राशिद खान ने 11 गेंदों पर 24 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

close whatsapp