Rashid Khan को खास शख्स से मिली जन्मदिन की बधाई, ब्यूटी ने लिखा- Happy Birthday Mr. Magician.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Rashid Khan को खास शख्स से मिली जन्मदिन की बधाई, ब्यूटी ने लिखा- Happy Birthday Mr. Magician….

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर गेंदबाज राशिद खान 20 सितंबर को अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Rashid Khan Wazhma Ayoubi (Photo Source: X/Twitter)
Rashid Khan Wazhma Ayoubi (Photo Source: X/Twitter)

Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) आज 20 सितंबर को अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। राशिद खान के इस खास दिन पर पूरा क्रिकेट जगत उन्हें जमकर बधाई देते हुए नजर आ रहा है। लेकिन इसी बीच राशिद खान को एक खास शख्स से जन्मदिन की बधाई मिली है, जो सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रही है। दरअसल अफगान ब्यूटी Wazhma Ayoubi ने सोशल मीडिया के जरिए राशिद खान (Rashid Khan) को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक खास बात लिखी है।

Wazhma Ayoubi ने Rashid Khan को लेकर लिखी यह बात

अफगान ब्यूटी Wazhma Ayoubi ने ट्विटर पर राशिद खान (Rashid Khan) की तस्वीरों का एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘अफगानिस्तान के गौरव, Mr. Magician (जादूगर) को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’ राशिद खान के जन्मदिन को लेकर Wazhma Ayoubi द्वारा किया गया पोस्ट सोशल मीडिया पर फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Wazhma Ayoubi एक बिजनेसवूमेन, influencer, और social activist है, जो दुबई में रहती है। Wazhma Ayoubi एशिया कप 2023 के दौरान लाइमलाइट में आई थी, जब राशिद खान (Rashid Khan) के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी। अफगानिस्तान टीम के अलावा Wazhma Ayoubi भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की भी बड़ी फैन है।

बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर को सुपर-4 मुकाबले से पहले Wazhma Ayoubi ने विराट कोहली की जर्सी जो उन्होंने एशिया कप 2022 के दौरान पहनी थी, जर्सी में विराट कोहली का साइन भी था। Wazhma Ayoubi ने विराट कोहली की वो जर्सी पहनकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर डाली थी।

यह भी पढ़े- वनडे वर्ल्ड कप 2023: 5 चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट

राशिद खान का सारा ध्यान अब है वर्ल्ड कप 2023 पर

वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा। अगानिस्तान का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 में राशिद खान (Rashid Khan) टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।

राशिद खान ने 2015 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। 94 वनडे मैचों में राशिद ने 19.53 की औसत और 4.21 की इकॉनमी से 172 विकेट लिए हैं। वहीं टी-20 में राशिद खान ने 82 मैचों में 14.80 की औसत और 14.4 के स्टाइक रेट से 130 विकेट लिए हैं।

close whatsapp