राशिद खान ने देहरादून के फैन्स को इतना समर्थन देने के लिए दिया धन्यवाद - क्रिकट्रैकर हिंदी

राशिद खान ने देहरादून के फैन्स को इतना समर्थन देने के लिए दिया धन्यवाद

Rashid Khan of Afghanistan. (Photo Source: Twitter)
Rashid Khan of Afghanistan. (Photo Source: Twitter)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय देहरादून में बांग्लादेश के साथ तीन मैच की टी-20 सीरीज खेल रही है जिसके पहले मैच में अफगानिस्तान ने शानदार जीत दर्ज़ करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. देहरादून में पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया है और फैन्स ने भी अधिक संख्या में आकर मैच को सफल बनाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जबकि भारतीय टीम इस मैच में नहीं खेल रही थी. अफगानिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने भारतीय फैन्स से इतना समर्थन मिलने पर बेहद ख़ुशी जाहिर की है.

मैच के बाद राशिद ने सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम पर मैच देखने आये सभी फैन्स को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी टीम को इतना समर्थन किया. इससे पहले अफगानिस्तान टीम के कप्तान अशगर स्टेनकजाई ने भी फैन्स का इतनी अधिक संख्या में मैदान आने पर धन्यवाद दिया. इस मैच में भी राशिद खान टीम के स्टार खिलाड़ी साबित हुए और उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली 2 गेंदों में विकेट निकालकर पूरे मैच की दिशा को ही बदलकर रख दिया. राशिद ने मुशफिकुर रहीम और शब्बीर रहमान को लागातार 2 गेंदों में आउट किया.

राशिद ने मैच में सिर्फ 3 ओवर ही गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड दिया गया और उन्होंने अपने इस प्रदर्शन का श्रेय आईपीएल को दिया जिस वजह से अफगानिस्तान के स्पिनर इतना अधिक सफल हो पा रहे है. राशिद ने यह बात भी कही कि टूर्नामेंट ने उनकी टीम के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किस तरह खेलना है इसके लिए तैयार कर दिया है.

राशिद ने मैच के बाद कहा कि “मैं है चीज़ को सामान्य रखने की कोशिश करता हूँ जो भी मैंने पिछले 2 से 3 महीनों में किया है मेरा कोई अलग प्लान नहीं है, मैं सिर्फ चीज़े सामान्य रखना चाहता हूँ. सिर्फ थोड़ा सा खिची हुयीं गेंद पूरी फुल नहीं. मैं अपनी गेंदबाजी का आनंद ले रहा हूँ जो सबसे जरुरी बात है. ये एक अच्छी पिच थी जहाँ पर गेंद ग्रिप कर रही थी थोड़ी सी ओस थी. मैंने कुछ समय पहले ही आईपीएल खेला है जो एक बड़ा स्टेज था यदि आप वहां पर अच्छा प्रदर्शन करते है तो आप का आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है.”

यहाँ पर देखिये राशिद का इन्स्टाग्राम पोस्ट :

(Photo Source: Instagram)
(Photo Source: Instagram)

close whatsapp