PSL राशिद खान

PSL 2024: राशिद खान ने टूर्नामेंट से नाम लिया वापस, आगे गुजरात टाइटंस को भी दे सकता हैं झटका

भारत के खिलाफ T20I सीरीज में भी नहीं खेले थे राशिद खान।

Rashid Khan
Rashid Khan. (Photo Source: PSL/Twitter)

17 फरवरी से शुरू होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी संस्करण से पहले अफगानिस्तान के करिश्माई ऑलराउंडर राशिद खान ने लाहौर कलंदर्स को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। राशिद खान अभी तक अपनी इंजरी से पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं और इसी वजह से उन्होंने पीएसएल में नहीं खेलने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि, राशिद पिछले तीन सीजन लाहौर के लिए ही खेले थे और इस बार भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया था। उन्हें सिल्वर कैटेगरी में रिटेन किया गया था। टीम को उम्मीद थी कि वो इस सीजन खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अब राशिद खान ने अधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। उनकी जगह लाहौर कलंदर्स की टीम रिप्लेसमेंट ड्राफ्ट में दूसरे खिलाड़ी को शामिल कर सकती है। अब उनकी जगह किसे मौका मिलता है इसका ऐलान फ्रेंचाइजी सोमवार को करेगी।

IPL से पहले फिट हो सकते हैं राशिद खान

राशिद ने आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट 10 नवंबर, 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। वर्ल्ड कप के पूरा होने के बाद यूके में उनकी पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी हुई और तब से वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं। इसी वजह से उन्होंने बिग बैश लीग के इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था।

इसी बीच राशिद की वापसी को लेकर अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि, “हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनका बैक पूरी तरह से ठीक रहे। वो काफी प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। हम उनको लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। उन्हें फिट होने के लिए पूरा समय देना जरूरी है और इसके लिए वो काफी कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं।”

ESPNcricinfo के रिपोर्ट के मुताबिक राशिद के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) तक फिट होने की उम्मीद है। हालांकि, उनके पहले ठीक होने की भी संभावना है और अगर ऐसा होता है, तो वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की ऑल फॉर्मेट सीरीज में भाग ले सकते हैं, जो 28 फरवरी से 18 मार्च तक चलेगी।

close whatsapp