राशिद लतीफ अब अश्विन-रोहित के नाम पर अपनी दुकान चला रहे हैं! - क्रिकट्रैकर हिंदी

राशिद लतीफ अब अश्विन-रोहित के नाम पर अपनी दुकान चला रहे हैं!

अश्विन अभी ऑल टाइम ग्रेट गेंदबाज नहीं हैं- राशिद लतीफ।

Ravi Ashwin And Rashid Latif
                                              Ravi Ashwin And Rashid Latif

पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ हमेशा सुर्खियों में बने रहने का प्रयास करते हैं, जिसके लिए वो हर बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर बयान देते हैं। जिसके चलते उन्हें मीडिया की कवरेज मिल ही जाती है, साथ ही युवा पीढ़ी भी इस खिलाड़ी के बारे में थोड़ा जान पाती है। इसी कड़ी में राशिद लतीफ ने कुछ ऐसा ही किया है, जहां इस बार उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के नाम से अपने नाम को चमकाने की कोशिश की है।

राशिद लतीफ अब अश्विन-रोहित के नाम से खुद को चमकाने में लगे हैं

हाल ही में टीम इंडिया ने मोहाली में लंका के खिलाफ शानदार तरीके से टेस्ट मैच जीता था, जिसमें अश्विन का प्रदर्शन बेहद कमाल का था। इस दौरान अश्विन ने कपिल देव को पीछे छोड़ा था और भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए थे। जिससे लेकर रोहित शर्मा ने उनकी तारीफ की थी और हिटमैन ने अश्विन को ऑल टाइम ग्रेट गेंदबाज भी बता दिया था, अब इसी पर राशिद लतीफ का रिएक्शन आया है।

*अश्विन अभी ऑल टाइम ग्रेट गेंदबाज नहीं हैं- राशिद लतीफ।
*राशिद लतीफ ने कहा-कुंबले-जडेजा का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर रहा है।
*रोहित ने शायद गलती से अश्विन की तारीफ कर दी- राशिद लतीफ।
*लतीफ के मुताबिक रोहित बस अश्विन का उत्साह बढ़ाना चाह रहे थे।

टीम इंडिया विजय रथ पर सवार

अगर बात करें टीम इंडिया की तो टीम अभी विजय रथ पर सवार है, रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही टीम इंडिया हर सीरीज पर सूपड़ा साफ करने में लगी है। इसी शुरूआत न्यूजीलैंड से हुई थी, फिर वेस्टइंडीज और लंंका के खिलाफ भी रोहित की टीम ने क्लिन स्वीप कर दिया। सभी की नजरें टेस्ट सीरीज पर है, जिसका आखिरी मैच कल से बैंगलोर में शुरू हो रहा है और ये मैच डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा।

close whatsapp