फटी हुई ग्रीन कैप पर स्टीव स्मिथ ने दी सफाई, कहा- शायद यह चूहों को मिल गई थी - क्रिकट्रैकर हिंदी

फटी हुई ग्रीन कैप पर स्टीव स्मिथ ने दी सफाई, कहा- शायद यह चूहों को मिल गई थी

बता दें कि ग्रीन कैप ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के लिए कीमती परिधान है।

Steve Smith (Image Credit- Twitter)
Steve Smith (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बैटर स्टीव स्मिथ ने हाल में ही खत्म हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ को फटी हुई ग्रीन कैप के साथ देखा गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर स्मिथ की फैंस ने काफी आलोचना की थी।

हालांकि इस मुद्दे के तूल पकड़ने के बाद अब स्टीव स्मिथ ने सफाई दी है। बता दें कि उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही इसे ठीक करा लेंगे। गौरतलब है कि ग्रीन कैप ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के लिए कीमती परिधान है। यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में एक खास प्रतीक चिन्ह है।

फटी कैप के लिए स्मिथ ने चूहो को जिम्मेदार ठहराया

बता दें कि जो ग्रीन कैप  पहने स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में दिखे थे, उस कैप का धागा थोड़ी खिंचा और किनारा घिस हुआ नजर आ रहा था। साथ ही वह इस टोपी के साथ काफी भद्दे दिख रहे थे। तो वहीं मैच में स्टैंड इन कप्तान द्वारा हुई इस हरकत से फैंस काफी नाराज थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर स्मिथ को कोसना चालू कर दिया।

स्टीव स्मिथ ने ग्रीन कैप को लेकर द ऑस्ट्रेलियन से कहा, मैंने इस गॉल के चेंजिंग रूम में रात भर छोड़ दिया जैसा कि मैं हर जगह करता हूं लेकिन अगले दिन इसकी हालत बदल गई और मुझे लगता है कि यह चूहों को मिल गई होगी, जिस वजह से ऐसा हुआ। मैं कोशिश करूंगा कि इसे इस हफ्ते ठीक करवा लूं क्योंकि यह अलग हो रही है।

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका दौरे पर गई थी और शायद इसी दौरान स्टीव स्मिथ की टोपी को चूहों ने काट दिया होगा। खैर आपको बात दें कि ऑस्ट्रेलिया अब 17 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ खेलने जा रही है और फैंस को एक बार फिर स्मिथ से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

close whatsapp