113 वनडे मैच, 151 विकेट, कंगारुओं के सबसे बड़े दुश्मन की हुई टीम इंडिया में वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

113 वनडे मैच, 151 विकेट, कंगारुओं के सबसे बड़े दुश्मन की हुई टीम इंडिया में वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है जबकि टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है।

R Ashwin with Team India (Image Source: BCCI Twitter)
R Ashwin with Team India (Image Source: BCCI Twitter)

22 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज यानी 18 सितंबर को इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है जबकि टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। रविचंद्रन अश्विन काफी लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं और कई लोग इस चीज को देखकर काफी खुश है कि वो फिर से भारतीय टीम की ओर से लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली तीसरे और अंतिम वनडे मैच में वापस आ जाएंगे जबकि रविचंद्रन अश्विन तीनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हाल ही में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 की ट्रॉफी को अपने नाम किया। हालांकि तमाम लोग इस चीज को देखकर काफी हैरान थी कि रविचंद्रन अश्विन को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम में शामिल नहीं किया गया है।

हालांकि अब लगभग 21 महीने के लंबे अंतराल के बाद रविचंद्रन अश्विन वनडे सीरीज में वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है।

21 महीने के लंबे अंतराल के बाद रविचंद्रन अश्विन की भारतीय टीम में हुई वापसी

रविचंद्रन अश्विन के वनडे में आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 113 मुकाबलों में बल्लेबाजी में 16.44 के औसत और 86.96 के स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी मौजूद है। गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने इतने मुकाबलों में 33.5 के औसत से 151 विकेट झटके है।

अब देखना यह होता है कि रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं। तमाम लोग यही दुआ करेंगे कि अनुभवी ऑलराउंडर दोनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करें और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए