जब नेट्स में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखकर थर-थर कांप उठे थे विराट कोहली!
विराट कोहली को लेकर भरत अरुण ने किया हैरान करने वाला खुलासा।
अद्यतन - Feb 6, 2023 10:55 am

टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने बताया कि, जब जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम में नए नए आए थे तब विराट कोहली उनकी गेंदबाजी को देख काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने नेट्स में अपनी गेंदबाजी से विराट कोहली को हैरान कर दिया था। बाद में विराट ने भी कबूल किया था कि, बुमराह का सामना करना वास्तव में कठिन है।
उस समय नेट्स में उनके प्रदर्शन को देखते हुए, कोहली सीधे शास्त्री के पास गए और उन्हें बताया कि उनके लिए बुमराह के रिलीज पॉइंट को समझना मुश्किल था। इस सब को याद करते हुए, भरत अरुण ने बताया कि कोहली ने यहां तक कहा कि वह बुमराह की गेंद को अन्य गेंदबाजों की तुलना में थोड़ी देर से समझ पाते हैं। इसको लेकर क्रिकबज के नए शो राइज ऑफ न्यू इंडिया’ के पहले एपिसोड में भरत अरुण ने हैरान करने वाला खुलासा किया है।
भरत अरुण ने किए कुछ चौंकाने वाले खुलासे
भरत अरुण ने कहा कि, “साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से 10 दिन पहले हम अभ्यास सत्र में भाग ले रहे थे। उस समय विराट कोहली जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने तत्कालीन हेड कोच रवि शास्त्री से कहा कि इनके खिलाफ बल्लेबाजी करना वास्तव में मुश्किल है क्योंकि इनका रिलीज पॉइंट पता नहीं चलता।”
इस बीच, अपने डेब्यू मैच से पहले, बुमराह ने खुलासा किया कि वह नेट्स में वास्तव में अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी नहीं कर रहे थे क्योंकि उन्हें लगा कि विकेट बल्लेबाजों के लिए अनुचित था। साथ ही अरुण ने ये भी बताया कि, बुमराह को पूरा यकीन था कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पदार्पण करेंगे।
भरत अरुण ने बताया कि, “फिर हमने करीब से देखा और कहा कि पहला टेस्ट हम निश्चित रूप से बुमराह के साथ जा सकते हैं क्योंकि वह तेज थे। मुझे यह भी याद है कि उसने मुझसे कहा था कि विकेट अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘सर, मैं पूरी ताकत से गेंदबाजी नहीं कर रहा हूं क्योंकि यह उचित नहीं है। ये विकेट बहुत मददगार है। मैं पूरी ताकत से नहीं खेल रहा हूं क्योंकि वे हमारे बल्लेबाज हैं। उस अभ्यास सत्र में बुमराह से खेलने वाला हर कोई प्रभावित था।”