Ravi Bishnoi बने वर्ल्ड के नंबर-1 T20I गेंदबाज, राशिद खान को छोड़ा पीछे - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ravi Bishnoi बने वर्ल्ड के नंबर-1 T20I गेंदबाज, राशिद खान को छोड़ा पीछे

Ravi Bishnoi. (Photo Source: Pankaj Nangia/Getty Images)
Ravi Bishnoi. (Photo Source: Pankaj Nangia/Getty Images)

भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज में 4-1 से हराया। इस सीरीज में भारत की जीत में युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। अब वह दुनिया के नंबर-1 टी-20I गेंदबाज बन गए हैं।

आईसीसी की ताजा जारी नई गेंदबाजी टी-20 रैंकिंग में बिश्नोई (699 रेटिंग) ने राशिद खान (692 रेटिंग) को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। वह टॉप-10 की लिस्ट में इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले पहले पायदान पर बने हुए हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में लिए थे सर्वाधिक विकेट

रवि बिश्नोई ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 18.22 की औसत से सबसे अधिक 9 विकेट लिए थे। वहीं अधिकतर मुकाबलों में उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाया था। सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 3 विकेट था। बिश्नोई अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे।

सूर्यकमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। मेन इन ब्लू दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो चुकी है। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा।

वहीं इसके बाद अगले दो मुकाबले क्रमश: 12 और 14 दिसंबर को क्रमश: पोर्ट एलिजाबेथ और जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलेगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी-20 टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा,ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए