रवि शास्त्री ने क्यों कहा कि अभी भी कप्तान के रूप में सीख रहे हैं विराट कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवि शास्त्री ने क्यों कहा कि अभी भी कप्तान के रूप में सीख रहे हैं विराट कोहली

Ravi Shastri
Ravi Shastri with Indian skipper Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

विश्व कप होने जा रहा है। भारतीय टीम इस विश्व कप की प्रबल दावेदार है। भारतीय टीम और टीम मैनेजमेंट इस बार इस तरह के प्रयास कर रहा है कि विश्व कप जीतनें में कोई कोर कसर बाकी न रहे।

इस बीच कोच रवि शास्त्री ने क्रिकबज को दिये अपने इंटरव्यू में कप्तान विराट कोहली के बारे में विस्तारपूर्वक अपनी राय व्यक्त की है।

रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट पर दी अपने बेबाक राय

क्रिकबज को दिये अपने इंटरव्यू में कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली अभी भी कप्तान के रूप में सभी फार्मेटों में काफी कुछ सीख रहे हैं। उन्होंनें कप्तान विराट कोहली के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी सवालों के जवाब दिये। विराट कोहली की कप्तानी, उनकी खेलने की शैली आदि पर भी चर्चा की।

कोहली की कप्तानी को लेकर कई बार उठ चुके हैं सवाल

इंग्लैंड दौरा छोड़ कर विदेशी धरती और अपने घरेलू मैचों में अपनी कामयाबी का डंका बजाने वाले विराट कोहली को आईसीसी से तीन पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। यही नहीं टेस्ट और वनडे में उनकी बल्लेबाजी की रैंकिंग भी टॉप पर चल रही है। लेकिन कई बार उनके एग्रेसिव होने से विवाद उठ चुके हैं। अब आस्ट्रेलिया दौरे के बाद से वह एकदम शांत हैं।

कोहली जैसा दूसरा कोई नहीं होगा

एक सवाल के जवाब में शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली के बारे में मैं आईसीसी अवार्ड के साथ बात शुरू करना चाहता हूं। मैं सोचता हूं कि ऐसा कोई दुबारा नहीं कर सकेगा। यह बहुत ही कम ही होता है कि क्योंकि आपको एक साल में दो चीजों की जरूरत होती है एक तो जीत और दूसरा पुरस्कार जीतना। आप बहुत अच्छी टीम के कप्तान हैं और ऐसे में आप आईसीसी के दो अवार्ड आईसीसी टेस्ट टीम और आईसीसी का ओडीआई जीत जाते हैं । इसका मतलब यह हुआ कि आपकी टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टीम है और ऐसा पहले कभी भारतीय क्रिकेट में नहीं हुआ है।

विवियन रिचर्ड और इमरान खान से क्यों की तुलना

विराट की बैटिंग के बारे में सर विवियन रिचर्ड और इमरान खान की तुलना करते हुए कहा कि वह वास्तव में जिम्मेदार खिलाड़ी हैं। इसके लिए वह अनुशासन को अधिक महत्व देते हैं। शास्त्री ने कहा कि वास्तव में विराट कोहली दबाव को आसानी से हैंडल करके हर परिस्थिति में संघर्ष करने को तैयार रहते हैं।

कप्तान के रूप में अभी काफी कुछ सीखना होगा

कप्तानी के बारे में कहा कि मैं इस मामले में थोड़ा बहुत चिंतित हूं। कप्तानी के रूप में अभी काफी कुछ सुधार की गुंजाइश है। वह दिन प्रतिदिन बेहतर से बेहतर कर रहे हैं। मै सोच रहा था कि वह आस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज में बहुत अच्छा करेंगे लेकिन हमें यह दिखाई पड़ा कि इस ओर काफी कुछ करने की संभावनाएं हैं। कप्तान के रूप में विराट कोहली को अभी काफी कुछ सीखना होगा।

 

close whatsapp