WTC फाइनल 2023: किस विकेटकीपर को मिलनी चाहिए भारतीय प्लेइंग XI में जगह? जाने क्या कहा रवि शास्त्री ने - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC फाइनल 2023: किस विकेटकीपर को मिलनी चाहिए भारतीय प्लेइंग XI में जगह? जाने क्या कहा रवि शास्त्री ने

रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त मत देना चाहेगी।

Ravi Shastri (Image Credit- Twitter)
Ravi Shastri (Image Credit- Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 खत्म हो चुका है और अब भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त मत देना चाहेगी। हालांकि भारतीय टीम अभी इस चीज से काफी परेशान है कि उन्हें इशान किशन और केएस भरत में किसको प्लेइंग XI में विकेटकीपर के रूप में शामिल करना चाहिए।

इस समय केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों चोटिल हैं और अनुपलब्ध हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में इशान किशन और केएस भरत को शामिल किया गया है। अब इसी को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने अपना पक्ष रखा है।

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘मुझे लगता है कि भारत इस चीज को लेकर जरूर सोचेंगे कि कौन खिलाड़ी खेल रहा है। अगर दो स्पिनर खेलते हैं तब केएस भरत को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। लेकिन अगर चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर खेलता है तो चीजें इशान किशन की ओर जा सकती हैं।

6वें नंबर पर रवींद्र जडेजा, 7वें पर मोहम्मद शमी, 8वें पर मोहम्मद सिराज, 9वें पर ठाकुर और उसके बाद अश्विन और उमेश यादव।’

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रवि शास्त्री ने विकेटकीपर के सिलेक्शन को लेकर रखा अपना पक्ष

रवि शास्त्री की मानें तो यह देखना बहुत ही जरूरी होगा की टीम का 11वां खिलाड़ी उमेश यादव होते हैं या रविचंद्रन अश्विन। उनके मुताबिक वहां की परिस्थिति और मौसम भी काफी महत्वपूर्ण होगा टीम इंडिया को अपनी फाइनल प्लेइंग XI को चुनने के लिए।

शास्त्री ने आगे कहा कि, ‘ परिस्थिति के हिसाब से अगर चार तेज गेंदबाज खेल रहे हैं तब उमेश यादव, ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी खेलेंगे। लेकिन अगर दो स्पिनर खेल रहे हैं तब द ओवल में मौसम को देखकर आगे फैसला लिया जाएगा। अगर मौसम काफी सही रहता है तो अश्विन और जडेजा को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है।’

close whatsapp