लॉर्ड्स में गूगल के CEO और मुकेश अंबानी से मिले रवि शास्त्री, फोटो हुई वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

लॉर्ड्स में गूगल के CEO और मुकेश अंबानी से मिले रवि शास्त्री, फोटो हुई वायरल

रवि शास्त्री इस समय यूके में द हंड्रेड टूर्नामेंट में स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हैं।

Ravi Shastri, Sundar Pichai & Mukesh Ambani (Photo Source: Twitter)
Ravi Shastri, Sundar Pichai & Mukesh Ambani (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में मुलाकात की। उन्होंने उन तीनों की एक साथ एक तस्वीर साझा की जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

शास्त्री वर्तमान में स्काई स्पोर्ट्स के लिए द हंड्रेड 2022 टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे हैं। इस वक्त इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) क्रिकेट के नवीनतम प्रारूप, द हंड्रेड 2022 का दूसरा सत्र खेला जा रहा है। द हंड्रेड का उद्घाटन सत्र काफी सफल रहा था। द हंड्रेड को बेहद लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद तैयार किया गया है।

इस बीच सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करते हुए शास्त्री ने कैप्शन में लिखा, ‘दो लोगों की शानदार कंपनी में जो क्रिकेट से प्यार करते हैं- श्री मुकेश अंबानी और श्री सुंदर पिचाई.’ शास्त्री के इस खास तस्वीर पर केविन पीटरसन ने रिएक्ट किया और खास इमोजी शेयर कर इस तस्वीर को कमाल का बताया है।

यहां देखिए रवि शास्त्री का वो पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Shastri (@ravishastriofficial)

भारत के मुख्‍य कोच के रूप में रवि शास्‍त्री का कार्यकाल बेहद सफल रहा था। उनके नेतृत्‍व में ही टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को उन्‍हीं की धरती पर दो बार मात दी। बीते साल टी20 विश्‍व कप के बाद शास्‍त्री का मुख्‍य कोच के पद पर कार्यकाल पूरा हो गया था। इसके बाद से ही वो वापस कमेंट्री की दुनिया में लौट गए हैं।

वहीं शास्त्री के हेड कोच के पद को छोड़ने के बाद राहुल द्रविड़ को वो जिम्मेदारी सौंपी गई। भारतीय टीम इस वक्त राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे से वापस आई है। वहां भारतीय टीम ने वनडे और टी-20 दोनों  में अच्छा प्रदर्शन किया था।

close whatsapp