रवि शास्त्री ध्रुव जुरेल

“यह जुरेल भारतीय क्रिकेट का गहना है”- ध्रुव की तारीफ में बोले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच

जुरेल ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 34 गेंदों में बनाए 52 रन।

Dhruv Jurel (Photo Source: Getty Images)
Dhruv Jurel (Photo Source: Getty Images)

IPL 2024 में 27 अप्रैल को दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया, जहां राजस्थान ने अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा। उन्होंने लखनऊ से मिले 197 रनों के लक्ष्य को सात विकेट शेष रहते अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही अब राजस्थान पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है।

राजस्थान की इस जीत में सबसे अहम योगदान कप्तान संजू सैमसन और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का रहा। दोनों ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। इसी बीच मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और हेड कोच रवि शास्त्री ने ध्रुव जुरेल की जमकर तारीफ की है। शास्त्री ने दावा किया है कि ध्रुव जुरेल भारतीय टीम के लिए एक गहना है।

ध्रुव जुरेल की तारीफ में रवि शास्त्री ने शेयर किया ये स्पेशल पोस्ट

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ध्रुव जुरेल की तारीफ में X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “यह जुरेल भारतीय क्रिकेट के लिए एक गहना है। अभी भी है और भविष्य में आगे बढ़ता जा रहा है। बहुत ही गंभीर है ये।” ध्रुव जुरेल ने LSG के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी की और आईपीएल के अपने करियर में पहली बार अर्धशतक जड़ा और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले जुरेल इस सीजन बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे।

ध्रुव जुरेल ने अब तक IPL में 22 मैच खेले हैं और इनकी 17 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने कुल 254 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 52 रन है, जो इसी मैच में आया। उनका औसत आईपीएल में 23.09 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 154.88 का है। उन्होंने इस दौरान 20 चौके और 12 छक्के जड़े हैं। उन्होंने 3 टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे, वहां भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

लखनऊ के खिलाफ अपनी जीत के बाद, रॉयल्स का अगला मुकाबला गुरुवार, 2 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा। हैदराबाद वर्तमान में पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है और उन्होंने अब तक राजस्थान के खिलाफ मैच नहीं खेला था। हैदराबाद इस सीजन में अपने आठ मैचों में से पांच जीते हैं।

close whatsapp