रवि शास्त्री की नजरों में दिनेश कार्तिक अब टीम इंडिया के लिए खेलने के लायक नहीं हैं! - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवि शास्त्री की नजरों में दिनेश कार्तिक अब टीम इंडिया के लिए खेलने के लायक नहीं हैं!

पहले टी-20 मैच के लिए रवि शास्त्री ने दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल नहीं किया है।

Ravi Shastri. (Photo by Adam Davy/PA Images via Getty Images
Ravi Shastri. (Photo by Adam Davy/PA Images via Getty Images)

भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। ये मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। रवि शास्त्री ने इस टीम में एक- दो बदलाव किए हैं, जो काफी आश्चर्यचकित कर देने वाले हैं। बल्लेबाज ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है। वहीं उन्होंने कार्तिक को भी टीम में जगह नहीं दी है।

टीम का चयन करते हुए रवि शास्त्री ने केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनर के तौर पर रखा है, वहीं हार्दिक पांड्या जिन्होंने अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस (GT) को IPL 2022 की ट्रॉफी दिलाई थी उनको ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया है।

रवि शास्त्री ने अपनी टीम में कुछ नए चेहरे को भी किया शामिल

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ में कहा कि, मुझे लगता है कि वह उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे जिनको वो पहले देखना चाहते हैं। मुझे लगता है कि केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करेंगे। इशान किशन को या तो इस मुकाबले में ब्रेक दिया जाएगा या उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। अगर इशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो नंबर चार पर श्रेयस अय्यर, नंबर पांच पर ऋषभ पंत और नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या को खिलाना चाहिए।

गेंदबाजों की बात करें तो, रवि शास्त्री ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया है। वहीं उनका मानना है कि अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक में किसी एक को खिलाना चाहिए। आखिर में हर्षल पटेल को इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

बता दें, चयनकर्ताओं ने दिग्गज खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को इस सीरीज में आराम दिया है। इसकी वजह यह भी हो सकती है कि अभी एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 भी इसी साल होने वाला है और इन सभी खिलाड़ियों की भूमिका इन दो टूर्नामेंट में काफी अहम होगी, जिस वजह से उन्हें यहां ब्रेक दिया गया है।

रवि शास्त्री की प्लेइंग XI:

केएल राहुल, ऋतुराज  गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/उमरान मलिक, हर्षल पटेल

close whatsapp