"जितने रन नहीं बनाए उससे ज्यादा ओवर फेंके", भरी कमेंट्री पैनल में रवि शास्त्री ने जो रूट का उड़ाया मजाक! - क्रिकट्रैकर हिंदी

“जितने रन नहीं बनाए उससे ज्यादा ओवर फेंके”, भरी कमेंट्री पैनल में रवि शास्त्री ने जो रूट का उड़ाया मजाक!

इस सीरीज में अभी तक रूट बल्लेबाजी की तुलना में गेंद से अधिक कामयाब नजर आए हैं

Joe Root and Ravi Shastri (Photo Source: X/Twitter)
Joe Root and Ravi Shastri (Photo Source: X/Twitter)

भारत का सामना इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में रोजकोट में हो रहा है। 1-1 से बराबरी के बाद दोनों टीमें तीसरे मुकाबले में एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं। दोनों टीमों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के लिए सीरीज अब तक बल्ले से अच्छा नहीं गुजरा है।

इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच पारियों में सिर्फ 70 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 29 रनों का है। इस खराब बल्लेबाजी के बीच तीसरे दिन उन्होंने बुमराह की गेंद पर रिवर्स स्कूप लगाने के दौरान अपना विकेट गंवा दिया। जिसके बाद दिग्गजों ने उनकी जमकर आलोचना की।

ध्यान देने वाली बात है कि जो रूट बल्लेबाजी की तुलना में गेंद से अधिक कामयाब नजर आए हैं। उन्होंने सीरीज में अब तक सात विकेट हासिल किए हैं। और इसी बात पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जो रूट की खिंचाई की है। उन्होंने कमेंट्री करते हुए रूट पर तंज कसा।

रवि शास्त्री ने ऑन एयर कहा, ”जो रूट ने इस टेस्ट सीरीज में 89 ओवर फेंके हैं, जो उनके बनाए रनों से ज्यादा है।”

रूट का स्कूप शॉट चर्चा का विषय बना रहा

आपको बता दें कि जो रूट का स्कूप शॉट क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना रहा। एक न्यूज हेडलाइन ने इस शॉट को ‘इंग्लिश टेस्ट इतिहास का सबसे बेवकूफी भरा’ बताया। स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

सिराज ने एनडीटीवी के हवाले से कहा, रूट के साथ बेन डकेट की साझेदारी बढ़ रही थी, अगर वह थोड़ा और खेलते तो हमारे लिए मुश्किल हो जाती। लेकिन अचानक उन्होंने वह शॉट खेला जो खेलने लायक नहीं दिख रहा था।

उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन यह हमारे लिए अच्छा रहा और उसके बाद बेन फोक्स और बेन स्टोक्स के बीच अच्छी साझेदारी हुई और फिर स्टोक्स ने एक शॉट खेला जिससे वह आउट हो गए और हम वहां से खेल में आ गए।

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए