मोहित शर्मा ने दिया ऐसा जवाब की अब रवि शास्त्री जिंदगी में कभी नहीं पूछेंगे खिलाड़ियों से ये सवाल

मोहित शर्मा ने दिया ऐसा जवाब की अब रवि शास्त्री जिंदगी में कभी नहीं पूछेंगे खिलाड़ियों से ये सवाल

मोहित शर्मा जब 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड लेने आए तो रवि शास्त्री ने उनका स्वागत करते हुए कहा...

Mohit Sharma (Photo Source: Twitter)
Mohit Sharma (Photo Source: Twitter)

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का सपनों का सफर आईपीएल के 17वें सीजन में भी जारी है। गुजरात टाइटंस के इस सीनियर तेज गेंदबाज ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के 12वें मैच में 25 रन पर तीन विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता। डेथ ओवरों में मोहित शर्मा की शानदार गेंदबाजी स्पैल के आगे सनराइजर्स हैदराबाद की पारी 162 रन पर ही सीमित रह गई। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने केवल तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

मोहित ने रवि शास्त्री को दिया करारा जवाब-

मैच के बाद जब Mohit Sharma पुरस्कार समारोह में Award लेने आए तो मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री ने मोहित शर्मा की उम्र का मजाक उड़ाया। जवाब में भारतीय गेंदबाज ने जो रिएक्शन दिया उसने हर किसी का दिल जीत लिया। 35 साल और 195 दिन के मोहित शर्मा जब ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड लेने आए तो रवि शास्त्री ने उनका स्वागत करते हुए कहा, ‘वह अपनी उम्र के हिसाब से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’ इस पर मोहित ने मजाक करते हुए कहा, ‘मुझे यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद सर कि मैं बूढ़ा हो रहा हूं।’

मोहित शर्मा हैं धोनी के शिष्य

मोहित को महेंद्र सिंह धोनी का शिष्य माना जाता है। मोहित एक समय चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख गेंदबाज थे, जो काम आज दीपक चाहर कर रहे हैं। आईपीएल 2014 में उन्होंने 23 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी। 2015 में महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें 50 ओवर का वर्ल्ड कप खिलाया। 2015 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेलने वाले मोहित 2022 के सीजन में गुजरात के नेट गेंदबाज थे, लेकिन कोच आशीष नेहरा ने पिछली नीलामी में उन पर भरोसा जताया था, जिस पर वह खरे उतरे हैं।

Mohit Sharma IPL 2024 Stats (मोहित शर्मा के आंकड़ें आईपीएल 2024 में अब तक)

आईपीएल 2024 में मोहित शर्मा ने अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 विकेट लेकर 93 रन लुटाए हैं।

close whatsapp