उमरान मलिक के लिए BCCI से भी लड़ाई लड़ लेंगे रवि शास्त्री! - क्रिकट्रैकर हिंदी

उमरान मलिक के लिए BCCI से भी लड़ाई लड़ लेंगे रवि शास्त्री!

उमरान को तुरंत मिले BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट- रवि शास्त्री।

Umran Malik And  Ravi Shastri (Image Credit- BCCI/IPL)
Umran Malik And Ravi Shastri (Image Credit- BCCI/IPL)

रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक का हर कोई फैन हो गया है, आकाश चोपड़ा से लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी उमरान की स्पीड से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। भले ही SRH टीम का प्रदर्शन इतना शानदार ना रहा हो, लेकिन उमरान मलिक की गेंदों ने एक बार फिर से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। इस सीजन में उमरान मलिक और भी मजबूत बनकर सामने आए हैं, जिसके बाद हर कोई उन्हें टीम इंडिया में खेलते हुए देखना चाहता है।

रवि शास्त्री के फेवरेट बन गए हैं उमरान मलिक

उमरान मलिक के लिए साल 2021 के आईपीएल से सब कुछ बदल गया, वहीं इस साल जम्मू-कश्मीर का ये गेंदबाज अपने ही पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहा है। साथ ही इस सीजन की सबसे तेज गेंद भी उमरान मलिक ने ही डाली है, तो विकेट लेने के मामले में भी वो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। साल 2021 के आईपीएल के बाद उमरान को टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया था, उस वक्त वो टीम इंडिया के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर नेट गेंदबाज शामिल हुए थे।

*उमरान को तुरंत मिले BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट- रवि शास्त्री।
*रवि शास्त्री बोले- उमरान को शमी-बुमराह जैसे गेंदबाजों के साथ करें मिक्स।
*उमरान मलिक की स्पीड विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करेगी- शास्त्री।
*उमरान की प्रतिभा को निखारने का समय आ गया है- पूर्व कोच शास्त्री।

फिलहाल क्या कर रहे हैं पूर्व कोच?

वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री इस समय कमेंट्री बॉक्स में वापसी कर चुके हैं, लेकिन इस बार उनका अलग अवतार देखने को मिला है। जहां पूर्व कोच शास्त्री इस बार इंग्लिश नहीं हिंदी कमेंट्री में जादू चला रहे हैं, जो उनके फैन्स को भी काफी पसंद आ रही है। साथ ही वो अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, ऐसा ही अंदाज वो हिंदी कमेंट्री में भी दिखा रहे हैं और हर खिलाड़ी पर खुलकर अपनी राय साझा कर रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने ही विराट को ब्रेक लेने की सलाह दी थी, उसके बाद हर कोई ये ही बयान देने लगा था।

close whatsapp