IND vs ENG: मैं अपना 500वां विकेट अपने पिता को समर्पित करना चाहूंगा: रविचंद्रन अश्विन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: मैं अपना 500वां विकेट अपने पिता को समर्पित करना चाहूंगा: रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट झटके हैं।

Zak Crawley and R Ashwin. (Image Source: X)
Zak Crawley and R Ashwin. (Image Source: X)

अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के खेल के दूसरे दिन एक बेहतरीन उपलब्धि अपने नाम की। रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में Zak Crawley का विकेट झटका और टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए। कई लोगों ने रविचंद्रन अश्विन को उनकी इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।

रविचंद्रन अश्विन भी अपनी गेंदबाजी से काफी खुश हैं। उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि मैं अपना 500वां विकेट अपने पिता को समर्पित करना चाहूंगा। टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है और इसी वजह से उन्होंने इस बेहतरीन उपलब्धि को हासिल किया है।

यही नहीं रविचंद्रन अश्विन दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट झटके हैं। उनके अलावा यह उपलब्धि पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने हासिल की है। अनिल कुंबले के नाम टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट है।

मैच खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि, ‘यह काफी लंबा सफर था। मैं अपना 500वां विकेट अपने पिता को समर्पित करना चाहूंगा। वो मेरे साथ हमेशा रहे हैं और मेरी जिंदगी में उन्होंने लगातार मेरा सपोर्ट किया है। मैंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट ले लिए हैं। खेल भी इस समय काफी रोमांचक मोड़ में है।’

वो हमें दबाव में डाल रहे हैं: रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा कि, ‘जिस तरीके से इंग्लैंड टीम खेल रही है आपको ज्यादा गेंदबाजी करने को नहीं मिलेगी। इंग्लैंड टीम काफी आक्रामक क्रिकेट खेल रही है और इसी वजह से हमें सोचने का भी काफी कम समय मिल रहा है। आपको अच्छी गेंद फेक नहीं होगी और विरोधी टीम का विकेट लेना होगा।

मुझे लगता है कि खेल के पांचवें दिन इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होगा। इस समय एक मुकाबले काफी अच्छी स्थिति में है। कल सुबह हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वो हम पर दबाव डाल रहे हैं लेकिन यह जरूरी है कि आप ऐसे मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए