रविचंद्रन अश्विन

100वें टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, मुथैया मुरलीधरन का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 36वां 5 विकेट हॉल लिया।

Ravichandran Ashwin and Muthiah Muralidaran
Ravichandran Ashwin and Muthiah Muralidaran

अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए उनका 100वां टेस्ट यादगार रहा है। उन्होंने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन पांच विकेट लेते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। बता दें कि शनिवार को भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की।

अश्विन ने पहली पारी में चार विकेट चटकाए, जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट लेते हुए मैच में 9/128 का आंकड़ा दर्ज किया, जो 100वें गेम में सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। इससे पहले महान श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने चटोग्राम 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में 9/141 के आंकड़े के साथ यह रिकॉर्ड दर्ज किया था।

इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 36वां 5 विकेट हॉल लिया। इसके साथ ही अश्विन ने टेस्ट में भारत के लिए सबसे अधिक 5 विकेट लेने के मामले में दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक फाइफर की लिस्ट में तीसरे स्थान पर सर रिचर्ड हैडली की बराबरी की और केवल शेन वार्न (37) और मुरलीधरन (67) से पीछे हैं।

राजकोट में पूरे किए थे 500 टेस्ट विकेट

इससे पहले, अश्विन ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान अपने 500 टेस्ट विकेट भी पूरे किए और 98 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने। अश्विन ने सीरीज में कुल 26 विकेट लिए और लीडिंग विकेट टेकर रहे।

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड के 218 रनों के जवाब में भारत ने पहली में पारी में शुभमन गिल (110) और रोहित शर्मा (103) के शतकों की बदौलत 477 रन बनाए और 259 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 195 रनों पर ढेर हो गई और पारी व 46 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई।

कुलदीप यादव को मुकाबले में सात विकेट और 30 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने सीरीज में 712 रन बनाए।

 

close whatsapp